“मन की बात मेरे लिए अहम् से वयं तक का सफर”- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
New Delhi:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 100वें एपिसोड के लिए देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा, आपके मिले लाखों पत्रों को पढ़कर मैं बहुत भावुक हुआ. मन की बात एक पर्व बन गया. इस कार्यक्रम ने मुझे आप से जोड़े रखा. यह एक ऐसा कार्यक्रम बन गया, जिससे मैं आपके विचार, आपकी सोच से वाकिफ हो सका. आपके संदेश मेरे तक पहुंचते थे. मुझे महसूस ही नहीं हुआ कि मैं आपसे दूर हूं. ये मेरे लिए एक कार्यक्रम नहीं बल्कि पूजा है. पीएम मोदी ने कहा कि ‘मन की बात’ से वोकल फॉर लोकल को बड़ी ताकत मिली है.
सुनील जागलान ने अपनी कैपेन की सफलता का श्रेय ‘मन की बात’ कार्यक्रम को दिया
इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में हो रहा है.साथ ही इस क्षण को यादगार बनाने के लिए पूरे देश में इस कार्यक्रम की लाइव स्क्रीनिंग हो रही है. मन की बात के 100वें एपिसोड में पीएम मोदी ने देश के निभिन्न कोने में रहने वाली कई प्रतिभाओं से बात की जिन्होंने समाज और देश हित के लिए कोई सराहनीय काम किया है. पीएम मोदी का यह कार्यक्रम लोगों की जिंदगी बदल रहा है और लोगों को अच्छे काम की ओर प्रेरित कर रहा है.