main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्यराष्ट्रीयलखनऊवाराणसी

Mann Ki Baat : भारत ने 400 बिलियन dollars के एक्सपोर्ट के लक्ष्य को….?

वाराणसी। Mann Ki Baat : भारत ने 400 बिलियन dollars के एक्सपोर्ट के लक्ष्य को….? प्रधानमंत्री मोदी मार्च माह के अंतिम रविवार को मन की बात कर रहे थे। मेक इन इंडिया की ताकत का उल्लेख करते हुए कहा कि अब सबसे बड़ी बात ये कि देश के नए-नए प्रोडक्ट्स विदेशों को भेजे जा रहा है। चंदौली का ब्लैक राइस और बीजापुर की फल सब्जियों सबका एक्सपोर्ट बढ़ रहा है। उल्लेखनीय है कि वाराणसी का लंगड़ा आम व सब्जियां और गाजीपुर से मिर्च आदि सब्जियां भी इसी पहल के तहत विदेशों में निर्यात किया गया जा रहा है।

Pakistan : ‘इस्लाम में हराम न होता तो आत्मघाती हमले में सभी सांसदों को मार देता’?…. जाने पूरी खबर

मोदी ने एक बार फिर लोकल फोर वोकल की वकालत करते हुए इसे और भी आगे बढाने की बात कही। उन्होंने असोम के लेदर और उस्मानाबाद के हैंडलूम प्रोडक्ट का भी उल्लेख किया। कहा कि भारत ने 400 बिलियन डालर के एक्सपोर्ट के लक्ष्य को हासिल किया है। एक समय में भारत से एक्सपोर्ट का आंकड़ा कभी 100, डेढ़-सौ या 200 सौ बिलियन तक हुआ करता था।

मन की बात में बोले पीएम मोदीः सभी को प्रेरित करता है स्वामी शिवानंद का जीवन

कहा कि जब संकल्पों के लिए दिन-रात ईमानदारी से प्रयास होता है, तो वो संकल्प सिद्ध भी हो जाता है। उन्होंने जल संरक्षण और पर्यावरण की भी बात की। इस दौरान उन्होंने आगामी त्योहार नवरात्र, गुणी पर्व और रमजान का उल्लेख करते हुए कहा कि हमे सभी को मिल कर आगे बढना चाहिए। हाल ही में पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में पार्टी की चार में भारी जीत के बाद उनकी मन की बात का ये पहला प्रसारण था।

इस कारण सभी को इसका इंतजार था। इसके लिए शहर में मिंट हाउस, नई बस्ती रामापुरा आदि स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मन की बात सुनी। पीएम ने किया पोस्ट – मेरे प्यारे देशवासियो, हाल ही में हुए पद्म सम्मान समारोह में आपने बाबा शिवानंद जी को जरुर देखा होगा।

Chief Minister योगी आदित्यनाथ की अफसरों को दो टूक, जाने क्या कहा?….

126 साल के बुजुर्ग की फुर्ती देखकर मेरी तरह हर कोई हैरान हो गया होगा और मैंने देखा, पलक झपकते ही, वो नंदी मुद्रा में प्रणाम करने लगे। 126 वर्ष की आयु और बाबा शिवानंद की थ्पजदमेे, दोनों, आज देश में चर्चा का विषय है। वाकई, बाबा शिवानंद का जीवन हम सभी को प्रेरित करने वाला है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button