
नई दिल्ली. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली की आबकारी नीति बनाने में कथित अनियमितताओं से जुड़े मामले में लगभग 8 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इस बीच दिल्ली पुलिस ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और लॉ एंड आर्डर की स्थिति को देखते हुए आप सांसद संजय सिंह सहित पार्टी के कई नेताओं-कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है.
वहीं मनीष सिसोदिया को लेकर सीबीआई से जुड़े सूत्रों ने बताया, आईपीसी की धारा 120-B, 477A, PC Act 7 के तहत गिरफ्तारी हुई है. उन्हें कल राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करके सीबीआई रिमांड मांगेगी. सूत्रों के मुताबिक, सिसोदिया को सबूत नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. सूत्रों के मुताबिक, सिसोदिया पर कई फोन सेट नष्ट करने का आरोप है. इस बीच सीबीआई हेडक्वार्टर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
संजय सिंह, गोपाल राय सहित कई आप नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया
उधर दिल्ली पुलिस ने आप सांसद संजय सिंह और दूसरे पार्टी कार्यकर्ताओं को फतेहपुर बेरी पुलिस थाने में हिरासत में ले लिया है. इससे पहले सांसद संजय सिंह ने दावा किया था कि दिल्ली पुलिस ने उन्हें और पार्टी के अन्य नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने ट्वीट किया था, ‘दिल्ली पुलिस ने मुझे, मंत्री गोपाल राय जी को, विधायक ऋतुराज झा, दिनेश मोहनिया, रोहित मेहरौलिया, आदिल खान समेत कई पार्षदों और कार्यकर्ताओं के साथ फतेहपुर बेरी थाने में गिरफ्तार कर लिया है. न डरेंगे , न झुकेंगे , लड़ते रहेंगे. हालांकि दक्षिण दिल्ली के डीसीपी ने उनके दावे को खारिज करते हुए बताया कि ‘कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. लॉ एंड आर्डर की स्थिति को देखते हुए किसी को भी 24 घंटे तक हिरासत में रखा जा सकता है.’
मनीष सिसोदिया के घर पहुंचे केजरीवाल, बताया देशभक्त और शरीफ आदमी
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने उनके घर जाकर परिवार से मुलाकात की. वहां से बाहर निकलकर सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘हम देख रहे हैं कि कैसे शिक्षा के लिए काम करने वाले मनीष को झूठे केस में गिरफ्तार किया है. मनीष देशभक्त आदमी हैं… एक शरीफ आदमी है मनीष… उसको आज गिरफ्तार किया है. अच्छे लोगों को गिरफ्तार कर रहे हैं. लोग इसका जवाब देंगे.’
उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी को शराब नीति से फायदा हुआ है. उन्होंने कहा, ‘कानून के मुताबिक ब्लैक लिस्टेड कपंनी जिनको ठेका नहीं दे सकते थे, उनको आपने ठेका दिया. शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी को कमिशन मिला. मनीष सिसोदिया ने शराब घोटाला किया, जिससे आप को फायदा हुआ.’
इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया, ‘आज दिल्ली का बच्चा-बच्चा जानता है कि आम आदमी पार्टी और मनीष सिसोदिया ने अपने कमीशन के चक्कर में शराब के होलसेल कमीशन को 2% से बढ़ाकर 12% किया ताकि आम आदमी पार्टी मोटा पैसा कमा सके.’
-प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को मेडिकल करवाने के बाद दिल्ली रॉउज एवन्यू में सीबीआई जज एम के नागपाल की कोर्ट में पेश किया जाएगा.
सिसोदिया की गिरफ्तारी पर क्या बोली CBI
अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के अधिकारियों ने आबकारी नीति के विभिन्न पहलुओं, दिनेश अरोड़ा और अन्य आरोपियों के साथ उनके कथित संबंधों और कई फोन से मैसेज के आदान-प्रदान के विवरण सहित अन्य मुद्दों पर मंत्री से पूछताछ की. सीबीआई जांचकर्ता सिसोदिया के जवाब से संतुष्ट नहीं थे और उन्होंने आरोप लगाया कि सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें गिरफ्तार किया गया.
.’
मनीष सिसोदिया ने जताई थी गिरफ्तारी की आशंका
मनीष सिसोदिया ने आबकारी नीति मामले में सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर ही अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताई थी और साथ ही कहा था कि वह जांच एजेंसी के साथ पूरी तरह से सहयोग करेंगे.
सिसोदिया ने सीबीआई हेडक्वार्टर जाने से पहले राजघाट जाकर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि दी थी. इस दौरान पत्रकारों से उन्होंने कहा था, ‘मैं कई बार जेल जा सकता हूं और मैं डरता नहीं हूं. जब मैंने एक पत्रकार के रूप में अपनी नौकरी छोड़ दी थी, तो मेरी पत्नी ने मेरा साथ दिया और आज भी, मेरा परिवार मेरे साथ खड़ा है/ अगर मुझे गिरफ्तार किया जाता है तो मेरे कार्यकर्ता मेरे परिवार की देखभाल करेंगे.’
इससे पहले सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘आज फिर सीबीआई जा रहा हूं, सारी जांच में पूरा सहयोग करूंगा. लाखों बच्चों का प्यार व करोड़ों देशवासियों का आशीर्वाद साथ है. कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं. भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए थे. ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज है.’
बता दें कि मनीष सिसोदिया दिल्ली के शिक्षा मंत्री और वित्त मंत्री भी हैं. उन्हें सीबीआई ने पिछले रविवार को ही पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन उन्होंने बजट संबंधी कामकाज का हवाला देते हुए पेश होने के लिए समय मांगा था, जिसके बाद, सीबीआई ने उन्हें 26 फरवरी को उपस्थित होने के लिए कहा था.