
मणिरत्नम द्वारा निर्देशित फिल्म पोन्नियन सेल्वन 30 सितंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म दो भागों में दर्शकों के बीच आएगी। इसका पहला भाग तमिल, मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ के अलावा हिंदी में रिलीज हुआ है। फिल्म कल्कि कृष्णमूर्ति के उपन्यास पर आधारित है। फिल्म ने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर कीर्तिमान रचना शुरू कर दिया था। फिल्म दुनियाभर के बॉक्सऑफिस पर 400 करोड़ रुपये कमा चुकी है। नजर डालते हैं फिल्म के कुछ बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स पर। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने भारत में पहले दिन करीब 39 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं दुनियाभर में फिल्म ने 80 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था।
तमिलनाडु बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने पहले दिन करीब 22 करोड़ रुपये कमाए थे। यह मणिरत्नम के करीब बीस साल के करियर में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। पहले दिन से अबतक फिल्म का शानदार प्रदर्शन बरकरार है। अमेरीका में आमतौर पर तमिल से ज्यादा तेलुगु फिल्म पसंद की जाती हैं। रजनीकांत की कुछ फिल्मों को छोड़ दें तो अमेरीका में कोई भी तमिल फिल्म बाहुबली जैसा कमाल नहीं कर सकी। रजनीकांत की फिल्म कबाली ने अमेरीका में करीब 37 करोड़ 93 लाख रुपये का कलेक्शन किया था। 2.0 ने करीब 42 करोड़ रुपये की कमाई की थी। पोन्नियन सेल्वन 1 ने इन दोनों फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए अमेरीका में अब तक करीब 49 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
इससे पहले फिल्म कमल हासन की फिल्म विक्रम ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाई थी। इस फिल्म ने दुनियाभर में 430 करोड़ रुपये कमाए थे। पोन्नियन सेल्वन 1 की बात करें तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म देखने के लिए दर्शकों का आना अब भी लगा हुआ है। ऐसे में यह जल्द ही विक्रम की इस फिल्म को पीछे छोड़ सकती है। फिल्म ने तमिलनाडु के बॉक्स ऑफिस पर तेजी से 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ था। राज्य के बॉक्स ऑफिस पर विक्रम ने करीब 183 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं पोन्नियन सेल्वन 1 ने विक्रम को पछाड़ते हुए 186 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
सलमान खान की टाइगर 3 की रिलीज टली, अगले साल दिवाली पर आएगी फिल्म
दर्शकों की भीड़ को देखते हुए सिनेमाघर मालिकों ने फिल्म को स्क्रीन पर जारी रखने का फैसला किया है। इसका असर दिवाली पर आने वाली फिल्मों पर पड़ सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन प्राइम ने पोन्नियन सेल्वन फ्रेंचाइजी की दोनों फिल्मों के स्ट्रीमिंग राइट्स हासिल कर लिए हैं। पोन्नियन सेल्वन 1 और पोन्नियन सेल्वन 2 के लिए अमेजन प्राइम ने 125 करोड़ रुपये की डील की है। ये फिल्में थिएट्रिकल रिलीज के बाद इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित हो सकती हैं। इसके अलावा सन टीवी को सैटेलाइट राइट्स भी भारी-भरकम कीमत पर बेचे गए हैं। फिल्म के साथ ऐश्वर्या राय चार साल बाद फिल्म इंडस्ट्री में वापसी की है। इससे पहले वह 2018 की फिल्म फन्ने खां में नजर आई थीं।