uncategrized

बीयर बार र ( beer bar)में झगड़े के बाद व्यक्ति की हत्या

नागपुर शहर में रविवार को दिनदहाड़े एक दुकान के सामने एक व्यक्ति की 5 लोगों ने हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक मृतक 23 वर्षीय राजेश मेश्राम और पांचों आरोपियों के बीच शनिवार शाम समता नगर इलाके में एक बीयर बार ( beer bar) में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. पांचों ने राजेश से बदला लेने की साजिश रची और उसे रविवार सुबह 10 बजे कमल चौराहे पर एक पान की दुकान के सामने रोका. आरोपियों ने दिनदहाड़े राजेश की चाकू मारकर हत्या कर दी.

पुलिस ने कहा, ‘हमने हत्या के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार है. इस अपराध के लिए जिस कार का उन्होंने इस्तेमाल किया वह इलाके के सीसीटीवी फुटेज में देखी गई है. सभी आरोपियों की आपराधिक पृष्ठभूमि रही है, जबकि मृतक के नाम पर शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज था.’

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button