main slideराजनीति

ममता बनर्जी अपनी सांसद महुआ मोइत्रा को पार्टी से बर्खास्त करें : भाजपा

नई दिल्ली, 7 जुलाई( आरएनएस) – भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष  राजन तिवारी की अगुवाई में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल आज डीसीपी नई दिल्ली को मां काली पर विवादित बयान देने वाली टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और काली फिल्म की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और उचित कार्रवाई की मांग की है। भाजपा ने अपनी शिकायत में कहा है कि महुआ मोइत्रा द्वारा दिए गए बयान से हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है और जिस तरह से डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई द्वारा पोस्टर में मां काली और शिव पार्वती को प्रस्तुत किया है, वह हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का एक घिनौना कदम है। डीसीपी नई दिल्ली को की गई शिकायत के समय पर प्रदेश भाजपा रिलेशन विभाग के प्रभारी श्री हरीश खुराना, मीडिया सह-प्रमुख श्री हरिहर रघुवंशी और अधिवक्ता श्री संकेत गुप्ता उपस्थित थे।

राजन तिवारी ने शिकायत दर्ज कराने के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हिंदुओं की भावनाओं के साथ काली फिल्म की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई  खिलवाड़ कर रही है। अपनी फिल्म की पब्लिसिटी के लिए वे हिंदुओं की धार्मिक भावना को शर्मसार करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आजकल देश की धार्मिक भावनाओं को भड़काने के लिए बहुत सारे संगठनों को विदेशी फंड मिल रहे हैं जिसके शिकार देश की मासूम जनता हो रही है। उन्होंने कहा कि सांसद महुआ मोइत्रा और डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई द्वारा मां काली के लिए जिन अभ्रद शब्दों का इस्तेमाल किया है, उससे हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचा है। इसलिए सांसद महुआ मोइत्रा और डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई देश की जनता से माफी मांगे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button