परिंदों सा उड़ना चाहती हैं,अब अपने लिए कुछ करना चाहती हैं – मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर बॉलीवुड के पावर कपल को तौर पर जानें जाते हैं औऱ दोनों कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. मलाइका औऱ अर्जुन में 12 साल के एज गैप है, जिस वजह से इन्हें कई बार ट्रोल भी किया जाता है लेकिन ये कपल इससे दूर अपनी जिंदगी को एक नए अंदाज से आगे बढ़ा रहा है. इसी बीच में मलाइका अरोड़ा इन दिनों मलाइका अपने रियलिटी शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ को लेकर काफी सुर्खियों में बनीं हुई है. ऐसे में इस शो में एक्ट्रेस ने ना केवल अपने एक्स पति अरबाज बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ और अर्जुन के साथ अपने रिश्ते पर खुल कर बातें की हैं.मलाइका ने इस दौरान उम्र में छोटे अर्जुन को डेट करने जैसे सवाल का जवाब दिया, जिसके लिए दोनों को जमकर ट्रोल किया जाता है.
आमिर खान ने किरण राव संग की पूजा, लुक देखकर लोग हुए कन्फ्यूज़ !
परिंदों सा उड़ना चाहती हैं, अब अपने लिए कुछ करना चाहती हैं मलाइका अरोड़ा
अपने रिएलिटी शो के चौथे एपिसोड में मलाइका अरोड़ा एक स्टैंडअप कॉमेडियन बनीं ऐसे में उन्होंने उन लोगों की क्लास ली जो उनके और अरबाज के तलाक, अर्जुन संग रिलेशन और उनके वॉकिंग स्टाइल पर उन्हें ट्रोल करते हैं.
ऐसे में मलाइका ने साफ-साफ कह दिया कि ‘वो अर्जुन कपूर को डेट करके उनकी लाइफ बर्बाद नहीं कर रही हैं. मलाइका ने तंज कसते हुए कहा कि मेरी बदनसीबी है कि मैं ना सिर्फ उम्र में बड़ी हूं बल्कि खुद से छोटे आदमी को भी डेट कर रही हूं. मुझमें दम है, मैं उनकी जिंदगी बर्बाद कर रही हूं यही ना?’
मलाइका यही नहीं रुकी इसके बाद उन्होंने कहा ‘सभी को बता दूं मैं उनकी जिंदगी बर्बाद नहीं कर रही. ऐसा नहीं है कि वो स्कूल जा रहा था और अपनी पढ़ाई पर फोकस नहीं कर पा रहा है. जब भी हम डेट पर होते हैं तो ऐसा नहीं है कि मैं उसकी जिंदगी बर्बाद कर रही हूं. ऐसा भी नहीं है कि जब वो पोकीमोन का पीछा करता है तो मैं उसके पीछे दौड़ती हूं.
मलाइका अरोड़ा ने लोगों से विनती की कि भगवान के लिए वो अब बड़ा हो चुका है. हम दो एडल्ट हैं जो साथ में रहना चाहते हैं. अगर कोई बड़ा आदमी खुद से छोटी लड़की को डेट करता है तो वो प्लेयर है. वहीं अगर लड़की बड़ी हुई और लड़का छोटा तो उसे cougar कहा जाता है, ये ठीक नहीं है.’