आम और सूजी से 15 मिनट में बनाएं ये लाजवाब डिश ..

गर्मियों में आम सभी के मन को लुभाते हैं. यदि आप आम से कोई टेस्टी रेसिपी बनाना चाहते हैं तो हम बात कर रहे हैं मैंगो सूजी केक की. आप घर में रहकर आसानी से मैंगो सूजी केक बना सकते हैं. आप 15 मिनट में इस डिश को तैयार कर सकते हैं. अब सवाल यह है कि इस केक को बनाने के लिए आपके पास कौन-कौन सी सामग्री होनी चाहिए. तो आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि सूजी केक बनाने के लिए आपको कौन-कौन सी सामग्री की जरूरत पड़ेगी और बनाने की विधि क्या है. इसके बारे में भी जानेंगे.

मैंगो सूजी केक बनाने के लिए सामग्री
सूजी – 1 कप
आम का गूदा – 1 कप
तेल – 1/4 कप
चीनी – 3/4 कप
बेकिंग पाउडर – 1 टी स्पून
पिस्तें
एक चुटकी नमक
मैंगो सूजी केक बनाने की विधि – सबसे पहले एक कटोरी में सूजी, चीनी, नमक और बेकिंग पाउडर को अच्छे से मिलाएं , अब इस मिश्रण में तेल डालें और अच्छे से मिक्स कर लें. , मिश्रण में ऊपर से आम का गूदा डालकर अच्छे से मिलाएं , अब 10 से 15 मिनट के लिए मिश्रण को ढ़ककर रख दें , बेकिंग ट्रे में मक्खन को चपड़ लें , अब उसमें ऊपर से मिश्रण को डालें और 30 मिनट से 35 मिनट के लिए बेक करने के लिए रख दें , जब केक अच्छे से बेक हो जाए तो उसे बाहर निकाल लें और ठंडा होने के लिए रख दें.