लाइफस्टाइल

पुरानी जींस से बनाएं लेटेस्ट डिजाइन का बैग !

मार्केट से खरीदा गया बैग जितना ट्रेंडी होता है उतना महंगा भी होता है. ऐसे में बता दें कि आप मार्केट में पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. आप घर पर रहकर पुरानी जींस क मदद से एक छोटा और ट्रेंडी बैग बना सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि घर पर रहकर ट्रेंडी बैग कैसे बनाएं. तो आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप कैसे ट्रेंडी बैग तैयार कर सकते हैं. पढ़ते हैं आगेङ्घअ’२ङ्म फींि- रोज एक मुट्ठी भरकर खाएं ये चीज, वजन होगा कम और दिखेंगे यंग

जींस से लेटेस्ट डिजाइन बैग
जींस से लेटेस्ट डिजाइन बैग 

पुरानी जींस से बनाएं बैग

1 सबसे पहले आप एक पुरानी जींस लें. अब उसे पैरों से काट लें.
2 बचे हुए हिस्से को अलग रख दें और स्क्वेयर वाले हिस्से को मोड़कर स्लिटर कर लें.
3 अब चेन लगाएं, इसके लिए एक हिस्सा चेन के ऊपर और दूसरा हिस्सा चेन के नीचे रखकर सिलें.
4 आप इस फेब्रिक को साइड्स से सिलकर, आप चाहें तो एक जेब भी तैयार कर सकते हैं.
5 अब हैंडल बनाने के लिए आप जींस की एक लॉन्ग स्लिट काटकर फोल्ड करें और स्टिच करें.
6 यदि आप लंबा बैग बनाना चाहती हैं तो जींस की उतनी ही लॉन्ग स्लिट काटें.

आपका पुरानी जींस से बना कपड़े का बैग तैयार है.

पुराने सॉक्स से बनाएं बैग

पुराने सॉक्स से बैग
पुराने सॉक्स से बैग

1 ऐसे में आप एक सॉक्स को लें और उसे छोटे पर्स के लिए काट लें.
2 अब आप चेन लगाने के लिए एक हिस्सा चेन के ऊपर और दूसरा हिस्सा चेन के नीचे रखकर सिलें.
3 दूसरी तरफ से हैंडल बनाना चाहते हैं तो एकस्ट्रा कपड़े से स्लिट काटकर फोल्ड करें और स्टिच करें.
4 हैंडमेड बैग तैयार है. आप इसमें पैसे या सिक्के रख सकते हैं

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button