राज्य

राज्य सेतु निगम में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार का बोलबाला !

राज्य सेतु निगम में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार का बोलबाला!! एमडी सेतु निगम ईपीसी मोड के कार्य में करा रहे हैं बड़ी धाधली चहेती फर्मों को सीधा लाभ दिलाने के लिए शासनादेश का खुला उल्लंघन !! मुख्यमंत्री जी लोक निर्माण,सेतु निगम की तरफ भी दे ध्यान यहां भी अभिषेक प्रकाश से बड़े भ्रष्टाचार करने वाले लोग खा रहे मलाई!! मुख्यमंत्री के पास विभाग फिर भी एमडी सेतु निगम जारी है काला कारनामा!! एक डीपीएम को ईपीसी मोड और ऐशबाग प्रथम इकाई का चार्ज!! लाखों रुपए के बिल का किया जा रहा है एडजस्टमेंट!!

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button