प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई

बांका । बांका (major action) में निगरानी विभाग के अफसरों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घूस लेते जेई को रंगे हाथ दबोच लिया। पटना निगरानी विभाग (major action) के डीएसपी देव श्रीवास्तव के नेतृत्व में अमरपुर नगर पंचायत कार्यालय में छापामारी किया गया ।
आवास योजना के लाभुकों महमदपुर गांव के किस्त के भुगतान के लिए 12 हजार रूपया तथा बनियांचक गांव के आवास योजना के तीसरे किस्त के भुगतान के लिए चार हजार रूपया का घुस मांग किया था । शिकायत के सत्यापन के बाद नगर पंचायत में छापामारी कर 16 हजार घुस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है।