बडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
इंद्रा आवास में बड़ा हादसा घटित होने से टल गया

शिवपुरी । 25 वर्ष (big accident) पहले बसाई गई सिरसोद गांव की इंदिरा कॉलोनी में इंदिरा गांधी (big accident) आवास योजना के तहत गरीब परिवारों को आवास मुहैया कराए गए थे। शासकीय आवास की छत गिरने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं इन्हीं आवासों में से एक आवास में सिया बाई अपने परिवार के साथ रह रही थी। इसी दौरान घर के कमरे की छत भरभरा कर गिर गई, जिसमें सोनू बुरी तरीके से घायल हो गया।
ग्रामीणों ने घायल सोनू को तत्काल मलबे से बाहर निकाला, जिसके बाद सोनू को शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिया बाई ने बताया कि उसके दो बच्चे दीपक और साधना शिवपुरी में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं, इसी के चलते वह शिवपुरी में रह रही है। उसके पति को 25 वर्ष पहले इंदिरा गांधी आवास योजना के तहत मकान मिला था।