uncategrized

खेल भावना से प्रतिभाग कर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा कायम रखें !

बाँदा,17 नवंबर – शिक्षकों ने बहुत सी प्रतिभाओं को आगे लाने, उभारने का कार्य किया वे सराहनीय है । पीटी योगासन व दिवारी की महत्वपूर्ण प्रस्तुतियां देखने को मिली, सभी कार्यक्रम बेजोड़ रहे। पीटी प्रदर्शन में बेहतर अनुशासन, समयबद्धता, प्रभावशाली व परफेक्शन नेतृत्व क्षमता देखने को मिली। सभी प्रस्तुतियां अद्वितीय रही।” सभी खिलाड़ी खेल भावना से प्रतिभाग कर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा कायम रखें” उक्त उद्गार स्थानीय भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी में आयोजित जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश मौर्य ने अपने संबोधन में व्यक्त किए। सफल संचालन विधू त्रिपाठी, गुलाब द्विवेदी व राजे श्री शिवहरे द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इसके पूर्व मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी श्री मौर्य ने मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन पुष्पार्चन व माल्यार्पण किया। समारोह की अध्यक्ष जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुश्री प्रिंसी मौर्या ने स्वागत भाषण के दौरान संबोधन में कहा कि, सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आए प्रतिभागी निश्चय ही बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रतियोगिता में स्थान लाने से महत्वपूर्ण उसमें प्रतिभाग करना है। मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कार्यक्रम संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी रविंद्र कुमार वर्मा, विनोद कुमार पटेरिया, प्रवीण दीक्षित,अनुराग मिश्र, किशन कुमार, विजय बहादुर सचान, राजेश कुमार द्वारा किया गया। बैज अलंकरण जिला परियोजना अधिकारी नीरा गुप्ता, जिला व्यायाम शिक्षिका अमिता कुशवाहा, जिला स्काउट मास्टर सुघर सिंह, जिला अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी, राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक रमेश राजपूत द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी के प्रबंधक श्री अंकित कुशवाहा व अन्य सभी मंचासीन अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत व्यायाम शिक्षक रामकुमार यादव, राजेश द्विवेदी, आनंद गौतम, जय किशोर दीक्षित, डीसी श्रीवास्तव, विनय कुमार पांडे, बलभद्र सिंह राजपूत ने किया।

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बड़ोखर खुर्द की छात्राओं द्वारा, सरस्वती वंदना बी•पी• मेमोरियल एकेडमी की छात्राओं द्वारा गणेश वंदना, पूर्व माध्यमिक विद्यालय ददरिया की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत उपस्थित जन समूह द्वारा बेहद सराहा गया। प्रथम दिन की खेल प्रतियोगिता में, प्राथमिक स्तर बालक वर्ग की 50 मीटर दौड़ में, प्राथमिक विद्यालय दलपा पुरवा के मंदीप प्रथम व प्राथमिक विद्यालय शाहपुर सानी के संदीप ने द्वितीय व बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय कौहारा की खुशी प्रथम व प्राथमिक विद्यालय नौगवां की कीर्ति ने द्वितीय स्थान तथा जूनियर स्तर बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौरी कला के शोभित व पूर्व माध्यमिक विद्यालय दलपा पुरवा के रजनीश कुमार द्वितीय व बालिका वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय इटर्रा की रक्षा प्रथम व पूर्व माध्यमिक विद्यालय लामा की राधा द्वितीय स्थान पर रही। विभिन्न ब्लॉकों से आए प्रतिभागियों द्वारा किए गए मार्च पास्ट की सलामी मुख्य अतिथि श्री मौर्य व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुश्री प्रिंसी मौर्या द्वारा संयुक्त रूप से ली गई।

गत वर्ष की चैंपियन पूर्व माध्यमिक विद्यालय शाहपुर सानी की वंदना ने मशाल लेकर समूचे क्रीडा प्रांगण की प्रदक्षिणा की। नरैनी व बिसंडा के प्रतिभागियों का योगासन व नरैनी एवं कमासिन की टीमों द्वारा प्रस्तुत दिवारी नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति रही। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त शिक्षक रामशरण शुक्ल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। जिला अध्यक्ष शैलेंद्र मिश्र, अनूप तिवारी, राजेश द्विवेदी, ब्रजकिशोर अग्निहोत्री, रामकुमार यादव, नीरज द्विवेदी, दिलीप त्रिपाठी, आशीष सिंह, सुरेंद्र द्विवेदी,जफर अली, सरोज मिश्र, धीरेंद्र सिंह, दिलीप गुप्त, शिवमंगल सिंह, आदित्य प्रकाश द्विवेदी, रमेश कुशवाहा, रमेश सिंह पटेल, आराधना तिवारी, ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के निर्णायक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

राजेश तिवारी केतराम पाल, राममहेश, ममता कुशवाहा, उमेश तिवारी, जसवंत सिंह, डॉ इदरीस, राघवेंद्र त्रिपाठी, अजय साहू, प्रमोद दीक्षित, अखिलेश यादव, आलोक यादव, विनय प्रताप सिंह, देवी किशोर बाजपेई, रफीक खान, देवेश निगम, भुवनेंद्र यादव, पंकज सिंह, राघवेन्द्र सिंह,भरत यादव, निरंजन चक्रवर्ती, अजय नामदेव, सीबी चक्रवर्ती, विवेक गुप्ता, शिव प्रकाश सिंह, ने प्रतियोगिता के व्यवस्थापन में सराहनीय भूमिका निभाई व उद्घाटन समारोह और खेल प्रतियोगिताओं के संयोजन में धर्मेंद्र कुमार,दशरथ बाथम, अरुण चौहान, उमेश गुप्ता, विद्याभूषण, सुशीला, शतरूपा, का बेहतर योगदान रहा

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button