बडी खबरें
मैनपुरी के थाना घिरोर पुलिस ने की आपरेशन जागृत मिशन शक्ति अभियान की मीटिंग

घिरोर मैनपुरी:जिला मैनपुरी के थाना घिरोर पुलिस टीम द्वारा थाना घिरोर के ग्राम पंचायत ग्राम हिम्मतपुर हड़ाई में ऑपरेशन जागृति की मीटिंग की गई जिसमें ऑपरेशन जागृति के चारों बिंदु के बारे में जानकारी दी गई जिसमें महिलाओं तथा पुरुषों को जागरूक किया गया 1.भूमि विवाद आदि में महिलाओं को झूठे मुकदमे ना लिखने की जानकारी दी 2. अबयस्क बालिक तथा बालिकाओं के साथ समन्वय स्थापित करना जो आकर्षण में आकर घर से चले जाते हैं 3. पीड़ित महिलाओं तथा बालिकाओं के साथ की काउंसलिंग करना तथा उन्हें समाज की मुख्य धारा से जुड़ सके4. साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी जिसमे अनजान नंबर की वीडियो कॉल रिसीव नहीं करनी है तथा किसी को कोई भी ओटीपी शेयर नहीं करना है.