main slideअपराध
मैनपुरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एटीएम कार्ड से छेड़छाड़ करके लोगों से फ्राड कर रूपया निकालने वाले 6 अभियुक्त गिरफ्तार !
मैनपुरी ( अवनीश शाक्य ) दिनांक 29/11/2022 – जनपद मैनपुरी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है बता दें 17 नबंवर को मैनपुरी के दो लोगों से एटीएम से रुपए निकालते समय कुछ लोगों ने फ्राड कर रूपया निकाल लिया था। पुलिस अधीक्षक मैनपुरी ने दोनों घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए टीमें गठित की और घटनाओं के खुलासे के लिए निर्देश दिए। सीसीटीवी फुटेज का भी सहारा लिया गया।आज मुखविर द्वारा सूचना मिली कि एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर लोगों से फ्राड करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्य एक कार में बैठे हैं और किसी अन्य घटनाओं को अंजाम देने वाले हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गिरोह का एक सदस्य अभी फरार है पुलिस अधीक्षक ने बताया उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।