अपराध
फर्जी पास से सीएम के मंच पर पहुंचा था महेश द्विवेदी !
उन्नाव- कनिष्ठ सहायक ने सीएम की सुरक्षा में लगाई सेंध, बीआरसी के कनिष्ठ सहायक महेश द्विवेदी का कारनामा, फर्जी पास से सीएम के मंच पर पहुंचा था महेश द्विवेदी, अपनी फोटो और नाम का स्टीकर लगा किया खेल, सुरक्षा में चूक का मामला आने पर प्रशासन में हड़कंप, बीएसए ने कनिष्ठ सहायक को किया निलंबित, कारण बताओ नोटिस जारी कर मांगा स्पष्टीकरण, 9 अक्टूबर को डौंडियाखेड़ा गांव आए थे सीएम योगी