main slideउत्तर प्रदेश

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में महावीर जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई

अफजलगढ़़ – सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अफजलगढ़ में महावीर जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रकाश वीर सिंह आर्य ने महावीर स्वामी चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर महावीर स्वामी द्वारा संसार में स्थापित उच्च आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने हेतु छात्र छात्राओं को प्रेरित किया। वही आचार्य आनंद भूषण ने महावीर स्वामी का जीवन वृत्त छात्र-छात्राओं के समक्ष रखते हुए कहा कि महावीर स्वामी अपनी इंद्रियों पर विजय प्राप्त करने के कारण जितेंद्रिय कहलाए और एक सच्चे सुख की प्राप्ति के लिए हमें भी अपनी इंद्रियों पर नियंत्रण रखना सीखना आवश्यक है। इस अवसर पर कनिष्का सिंह,कुणाल,उत्कर्ष प्रताप,दिव्यांशी,युवराज,अनुज आदि छात्र-छात्राओं ने स्वामी जी के विषय में अपने विचार रखे। कार्यक्रम में राजीव कुमार गुप्ता के आलावा ओमकार सिंह,खुशीराम सिंह,जितेंद्र कुमार बत्सल तथा उरेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button