उत्तर प्रदेश

कुरीतियों को दूर में समर्पित रहा महात्मा ज्योतिराव का जीवन !

जौनपुर -:  समाजवादी पार्टी  के तत्वाधान में   महात्मा ज्योतिराव गोविन्दराव ज्योतिबा फुले जी की जयंती सांसद  कार्यालय नईगंज  में जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में समारोह पूर्वक मनाई गई। जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित कर उनके जीवन पर चर्चा करते हुए उनके कार्यों को याद किया गया।  कहा गया कि   उन्होंने अपना पूरा जीवन गरीबों, महिलाओं, दलितों एवं पिछड़े वर्ग के उत्थान तथा सामाजिक जड़ताओं व कुरीतियों को दूर करने के लिए समर्पित कर दिया। महात्मा ज्योतिबा फुले का जन्म 11 अप्रैल, 1827 को पुणे में हुआ था।

उनका परिवार कई पीढ़ी पहले सतारा से पुणे आकर फूलों के गजरे आदि बनाने का काम करने लगा था। माली के काम में लगे ये लोग फुले के नाम से जाने जाते थे। ज्योतिबा फुले का जीवन और उनके विचार व महान कार्य आज भी लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बने हुए हैं।गोष्ठी को संबोधित करने वालों में पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, पूर्व विधायक श्रद्धा यादव,   राजबहादुर यादव,   दीपचंद राम, महेंद्र यादव, आदि रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button