main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

Maharashtra politics : शिंदे समर्थक विधायक के आफिस में तोड़फोड़, जाने क्या बोले राउत

मुम्बई। Maharashtra politics : शिंदे समर्थक विधायक के आफिस में तोड़फोड़, जाने क्या बोले राउत… उद्धव ठाकरे, शिवसेना और एकनाथ शिंदे इन दिनों महाराष्ट्र की सियासत का सारा खेल एक पार्टी और दो किरदारों के बीच चल रहा है। दोनों तरफ से शह और मात का भी खेल जारी है। जहां एक तरफ शिंदे गुट धमकी पर धमकी देता नजर आ रहा है। वहीं अब उद्धव ठाकरे रे तेवर भी सख्त नजर आ रहे हैं और संजय राउत की तरफ से बड़े ऐलान के बाद महाराष्ट्र की सियासत नए रंग लेने लगी है। पुणे में बागी विधायक तानाजी सावंत के दफ्तर में तोड़फोड़ की बड़ी खबर सामने आई है।

Maharashtra politics : संजय राउत बोले- डर रहना चाहिए

लग रहा है कि उद्धव ठाकरे ने अपनी चाल को बदल दिया है और धमकी के जरिये बात नहीं बनी तो उद्धव के नेतृत्व वाले शिवसैनिक तानाजी सावंत के दफ्तर पर पहुंच कर जमकर तोड़फोड़ की है। शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में सब कुछ ठीक है। ला एंड आर्डर की बात करें। लेकिन लोगों का गुस्सा, देखिए अग्निवीर का मामला है लोग गुस्से में हैं। लोग सड़क पर उतर गए। लोगों को अगर एक चीज पसंद नहीं पड़ती है ये जनता है।

Political Crisis : उद्धव को भारी पड़ सकती है ‘एकनाथ’ की रणनीति, जाने पूरी खबर

लोग सड़क पर उतर जाते हैं। आप पब्लिक के रोष को रोक नहीं सकते। शिवसेना के कार्यकर्ता का गुस्सा आज का नहीं 56 साल से शिवसेना की ताकत और ऊर्जा गुस्सा ही है। हम लोग जीते हैं, मरते हैं, सांस लेते हैं। हर सांस में हमारा गुस्सा ही होता है। संजय राउत ने आज तक से बात करते हुए कहा कि मैंने क्या कहा कल कोई अल्टीमेटम की बात नहीं है। आप मुंबई में आइए।

Maharashtra politics :  पार्टी को हाईजैक करने की कोशिश होगी तो तलवार पर तलवार भिड़ेंगी

आप हमारे बच्चे, दोस्त, भाई हैं। वहां सूरत-गोवाहाटी में भागते हो। ये दर-दर की ठोकरे खाने की जरूरत क्या है। आप घर में आइए, हमसे बात करिए। उद्धव ठाकरे साहब बैठे हैं आपके लिए। आपके साथ क्या गलत किया है हमने। बात रहे डर की तो डर तो रहना ही चाहिए। आप पैसे के बल पर पार्टी हाइजैक करना चाहते हो।

मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब छोड़ फिर से जुवेंटस लौटने की तैयारी कर रहे हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो

हम क्यों नहीं बोलेंगे। संजय राउत ने कहा कि अभी कुछ नहीं हुआ, आग है शिवसेना, इसे कभी बुझने नहीं देते। पिक्चर अभी बाकी है। संजय राउत ने कहा कि क्या होगा सत्ता चली जाएगी। असली शिवसेना ठाकरे के पास है। ये शिंदे, राणे, भुजबल बहुत लोगों ने कोशिश की है। पार्टी को हाईजैक करने की कोशिश होगी तो तलवार पर तलवार भिडेंगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button