
जम्मू । जम्मू-कश्मीर (Maharaja’s Entry) की सियासत में महाराजा की एंट्री (Maharaja’s Entry) हो गई है। भाजपा ने आखिरी डोगरा शासक महाराजा हरि सिंह के जन्मदिन पर सरकारी अवकाश घोषित कराने की तैयारी की है। यह आजाद भारत में संभवत: पहला मौका होगा, जब किसी राजा के जन्मदिन पर सरकारी अवकाश होगा। इसलिए, बड़े वोट बैंक के नाराज होने के डर से भाजपा ने यह फैसला लिया है। जम्मू-कश्मीर में 28.33% हिंदू और 68.34% मुस्लिम हैं। हिंदुओं में 27% राजपूत हैं।
इसलिए यह बड़ा सियासी दांव साबित हो सकता है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा कि BJP ने विलय दिवस (26 अक्टूबर) पर सरकारी अवकाश करवाया। हमारी कोशिश है कि महाराजा के जन्मदिन (23 सितंबर) पर अवकाश की अधिसूचना जल्द जारी हो। एलजी ने हमें आश्वासन दे दिया है। जम्मू जश्न मनाने की तैयारी करे।
रविंद्र रैना ने आगे कहा कि कश्मीर में महाराजा के खिलाफ बगावत करने वालों की याद में शहीदी दिवस मनाया जाता रहा है। अवकाश भी घोषित होता रहा है। यही वजह है कि भाजपा-पीडीपी की गठबंधन सरकार के दौरान भी पीडीपी महाराजा की जयंती पर छुट्टी को लेकर राजी नहीं हुई थी। 1961 में 66 साल की उम्र में मुंबई में निधन हुआ।
जम्मू में महाराजा की एक भी प्रतिमा नहीं थी। अप्रैल 2012 में डॉ. कर्ण सिंह, उनके बेटे अजातशत्रु और गुलाम नबी आजाद ने प्रतिमा का अनावरण किया था। भाजपा ने पीडीपी के साथ गठबंधन सरकार में रहते हुए 2017 में भी यह कोशिश की थी। अनुच्छेद-370 निरस्त होने के बाद फिर इस मांग ने तूल पकड़ा था। लेकिन, अंतिम फैसला नहीं हो पाया।
अब राजपूत समाज आंदोलन करने की बात कह चुका है। बीते दिनों राजपूत सभा के मंच से भाजपा नेताओं को घेरा गया। कांग्रेस ने भी समर्थन दिया। राजपूत समाज ने इस मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी दे रखी है। इसे देखते हुए भाजपा के स्थानीय नेताओं ने जम्मू की सिविल सोसाइटी और व्यापारिक संगठनों के साथ बैठकें की थीं।