पांच अक्टूबर को भव्यता के साथ निकलेगी महाराजा तेज सिंह शोभायात्रा
किशनी- आगामी पांच अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर महाराजा तेज सिंह की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी। शोभायात्रा को आकर्षक बनाने और भारी भीड़ जुटाने के लिये लोगों से सम्पर्क किया जा रहा है। शुक्रवार को क्षत्रिय कल्याण परिषद के पदाधिकारियों ने नगर में समाज के लोगों से सम्पर्क किया।जिलाध्यक्ष अरुण तोमर ने बताया कि पांच अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महाराजा तेज सिंह जूदेव की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।शोभायात्रा को पांच अक्टूबर सुबह 10 बजे मैनपुरी किला से कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह झंडी दिखाकर रवाना करेंगें।शोभायात्रा घण्टाघर होते हुए महाराजा तेज सिंह की प्रतिमा पर पहुँचेगी जहां माल्यार्पण होगा।
उसके बाद नगर के सभी मार्गों से शुरू होकर अमन इंटरनेशनल स्कूल के पास समापन होगा जहां एक सभा का आयोजन किया गया है।कार्यक्रम में राजा अरविंद कुमार सिंह,आगरा की जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया,फिरोजाबाद की जिला पंचायत अध्यक्ष हर्षिता सिंह,मैनपुरी की जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना भदौरिया,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान,पूर्व विधायक अशोक चौहान,जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राठौर सहित हजारों लोग शामिल होंगे।पदाधिकारियों ने क्षेत्र के भदेई,अलीपुर केशोपुर,जासमई,कुसमरा,बन्सरमऊ,रामनगर सहित कई गांवों में समाज के लोगों से मिलकर कार्यक्रम में आने का आमंत्रण दिया।इस मौके पर क्षत्रिय कल्याण परिषद के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप चौहान,रामभान तोमर,पंकज राठौर,जयदीप चौहान,सूर्यप्रताप चौहान,भास्कर प्रताप सिंह,संजय भदौरिया,बॉबी भदौरिया,राहुल तोमर सहित कई लोग मौजूद रहे।