uncategrized
56 प्रकार के व्यंजनों से महाप्रभु जगन्नाथ जी को आज लगेगा भोग स्वर्णिम वेश श्रृंगार से सुसज्जित होंगे भगवान जगन्नाथ !

प्रयागराज -: श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति ट्रस्ट प्रयागराज के द्वारा रथ यात्रा महोत्सव के अंतर्गत सुंदरकांड पाठ का आयोजन प्रयागेश्वर जगन्नाथ मंदिर कटघर प्रयागराज में आयोजित किया। ट्रस्ट के रथ यात्रा संयोजक राजेश केसरवानी ने बताया कि आज 29 जून को दोपहर 12:00 बजे काशी राजनगर स्थित प्रयागेश्वर जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में महाप्रभु जगन्नाथ जी को 56 प्रकार के व्यंजनों से भोग लगाया जाएगा। इस अवसर पर भगवान जगन्नाथ जी का स्वर्णिम वेश श्रृंगार किया जाएगा।
तत्पश्चात विधि विधान के अनुसार भगवान जगन्नाथ जी की महाभोग की पूजन एवं महाआरती होगी और विशाल प्रसाद भंडारे का आयोजन शुभारंभ किया जाएगा। भगवान जगन्नाथ जी के 56 प्रकार के व्यंजनों में मुख्य रूप से मक्खन, दही, रबड़ी, मलाई, ठोकवा, सेवई, सूतफेनी, सेंव, दमालू, खस्ता, मुरब्बा, मठरी, नान खटाई, खुरमा, पंच मेवा, पूड़ी कचौड़ी, रोटी, कढ़ी चावल, मालपुआ, सेठौरा, खाजा, मिठाई में छेने का रसगुल्ला, रसमलाई, इमरती, जलेबी, मालपुआ, पेड़ा, परवल, की मिठाई, राजभोग, झेवर, आचार,फल, पकौड़ी, जलजीरा, फुल्की, दही बड़ा, पापड़, शरबत आदि रहे।