6 स्वरूपों में नगर भ्रमण पर निकले महाकाल

उज्जैन । महाकाल (tour) की सावन-भादौ की आखिरी सवारी आज शाम 4 बजे से निकाली जा रही है। बाबा महाकाल की शाही सवारी के दौरान बांटने के लिए मां छत्रेश्वरी चामुंडा माता मंदिर भक्त समिति ने 30 क्विंटल खिचड़ी बनाई है। इसी के साथ यह रिकॉर्ड गोल्डन (tour) बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज हो गया है।
शिप्रा घाट पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके बेटे महाआर्यमन सिंधिया ने महाकाल के दर्शन और पूजन किया। दोनों दत्त अखाड़े से बोट में बैठकर नदी पार कर भगवान महाकाल की सवारी में शामिल हुए। सिंधिया ने कहा, महाकाल की कृपा देश पर बनी रहे। हमारा देश उन्नति के शिखर पर पहुंचे।
उन्होंने उज्जैन में 4 स्कूली बच्चों की हादसे में मौत पर भी दुख जताया।हाथी पर श्री मनमहेश, गरुड़ रथ पर श्री शिव तांडव प्रतिमा, नंदी रथ पर श्री उमा महेश के मुखारविंद, डोल रथ पर श्री होलकर स्टेट का मुखारविंद और बैलगाड़ी में डोल रथ पर श्री सप्तधान मुखारविंद विराजित हैं।सवारी मार्ग पर CCTV कैमरों से नजर रखी जा रही है।
जगह-जगह बैरिकेड्स भी लगाए गए हैं। बता दें, सावन-भादौ की ये 7वीं सवारी है। सावन में 5 सवारी और भादौ की 1 सवारी इससे पहले निकल चुकी हैं।महाकाल की शाही सवारी राजसी ठाठ-बाठ और वैभव के अनुरूप निकल रही है।
देशभर से भक्त रविवार को ही उज्जैन पहुंच चुके थे। सवारी में हाथी, घोड़े, पालकी, भजन मंडली और झांकियां शामिल हैं। 5 बैंड- गणेश बैंड, भारत बैंड, रमेश बैंड, आरके बैंड और राजकमल म्यूजिकल बैंड शामिल हुए हैं।