महाकाल लोक होगा महाकाल कॉरिडाेर का नाम

भोपाल । ये ऐतिहासिक (Mahakal Corridor) पल है जब 2017 में अपनी सरकार थी, तब भूपेन्द्र सिंह यहां के प्रभारी मंत्री थे। सीएम ने कैबिनेट की बैठक के पहले कहा- महाकाल महाराज से सबके कल्याण की कामना करता हूं। महाकाल महाराज यहां के राजा , हम लोग सेवक हैं। सेवक के नाते हम महाकाल महाराज (Mahakal Corridor) से प्रार्थना कर रहे हैं। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन को नए स्वरूप में विकसित कर तैयार किया गया है।
काशी कॉरिडोर के बाद महाकाल कॉरिडोर को तैयार किया गया है। महाकाल मंदिर परिसर में नवनिर्मित कॉरिडोर का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अक्टूबर को करेंगे। सीएम ने बताया कि प्रारंभ में परियोजना की लागत 97 करोड़ थी। अपनी कैबिनेट में ही पूरी चर्चा करके प्रथम चरण के लिए टेंडर 2018 में चुनाव के पहले बुलाए थे।
बाद में सरकार बदलने के बाद काम सुप्तावस्था में चला गया, लेकिन 2020 में सरकार बनने के बाद उज्जैन का दौरा किया और पूरी समीक्षा की। सीएम ने कहा- 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन करने आ रहे हैं ये आयोजन केवल सरकार का नहीं बल्कि जनता का बने। इसके लिए उज्जैन की एक समिति बनी है। इसकी आज बैठक हुई।