ताज मैजिक फेस्टिवल में देशभर से आए जादूगरों ने किया कला का प्रदर्शन

आगरा। आखिरी (performing arts) दिन मैजिक शो में जादूगरों ने अपनी कलाओं का प्रदर्शन (performing arts) किया और दर्शकों की तालियां बटोरीं। यदि इस कार्य में जादूगरों को माध्यम बनाया जाए तो निश्चित रूप से आमजन तक योजनाएं पहुंचाने में जादूगर ज्यादा कारगर साबित होंगे। इससे जादूगरों को काम मिलेगा। ताज मैजिक फेस्टिवल में देशभर से आए जादूगरों ने माथुर वैश्य भवन में अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया। इस दौरान जादू प्रतियोगिताएं हुईं।
आखिरी दिन रविवार देर शाम तक मैजिक शो चला। ताज मैजिक सोसाययटी जादूगर जितेंद्र बघेल ने भी जादू दिखाया।आरोही संस्था अध्यक्ष अमित तिवारी, नितिन गोयल, मनोज जादौन, राजीव सोई, अतीव सिंह, डॉ. राशिद चौधरी, डॉ ललितेश यादव, भगत सिंह बघेल, जय अग्रवाल, संजय गोयल आदि ने कार्यक्रम में सहयोग किया।
शो में मौजूद रहे केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और समाजसेवी पूरन डावर ने जादूगरों को प्रोत्साहित किया। जादूगर एस कुमार, संतोष आडवाणी, सुशील जैसवाल, तुलसी, सचिन पाल, ब्रिज मोहन, संजय कश्यप आदि ने जादू दिखाया।
ताज मैजिक सोसाइटी के जितेंद्र बघेल ने कहा कि सरकार अपनी योजनाओं का प्रचार-प्रसार टीवी व अन्य माध्यमों से करती है। सम्मेलन में देश भर से आए मैजिशियन ने सरकार से जादू शो के लिए वित्तीय सहायता की मांग की। जादूगरों ने कहा कि जादू कला को ललित कला की श्रेणी में रखा जाए। स्कूल और कॉलेज स्तर पर इसका कोर्स शुरू किया जाए।