छ: माह बाद सरकार की गाइड लाइन के अनुसार मदरसे
लखनऊ । कोविड-19 की वजह से मार्च के महीने से मदरसे बन्द कर दिये गए थे। छ: माह बाद सरकार की गाइड लाइन के अनुसार आज से मदरसे फिर से खुल गए हैं। दारूल उलूम फरंगी महल में पिछले दो महीनों से ऑन लाइन शिक्षा का सिलसिला जारी था लेकिन आज से बच्चों नेे दारूल उलूम में आना शुरू कर दिया है। दारूल उलूम फरंगी महल के नाजिम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बताया कि गाइड लाइन के अनुसार बच्चों को मास्क पहनकर ही आने की हिदायत दी गयी है और कक्षा में विधार्थियों को सोशिल डिस्टेंन्सिंग के बैठना की व्यवस्था की गयी है और क्लासरूम में सैनेटाइजेशन का भी उचित प्रबन्ध है। उन्होने यह भी बताया कि अभी बच्चों की संख्या कम है क्योंकि शहर से बाहर के बच्चों को अभी आने की प्रमिशन नही मिली है। इसी प्रकार हास्टल में भी ठहरने की प्रमिशन नही प्राप्त हुई है। इस अवसर पर उन्होनें अभिभावकों से यह अपील की कि अपने अपने बच्चों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुसार ही मदरसे भेजें।