main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराष्ट्रीय

Made in India : पहले मेड इन इंडिया विमान डोर्नियर ने भरी उड़ान, जाने पूरी खबर….

नई दिल्ली। Made in India : पहले मेड इन इंडिया विमान डोर्नियर ने भरी उड़ान, जाने पूरी खबर…. भारत में निर्मित डोर्नियर 228 ने मंगलवार को पहली कामर्शियल उड़ान भरी। स्वदेशी विमान डोर्नियर 228 के संचालन का जिम्मा एलाइंस एयर को दिया गया है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया औरकिरेन रिजिजू ने भी इसकी सवारी की।

Made in India : डिब्रूगढ़ से पासीघाट के बीच था रूट

सिंधिया ने उड़ान की कुछ तस्वीरें ट्वीट भी की हैं। बता दें कि अभी तक डोर्नियर विमानों का प्रयोग सैन्य बलों द्वारा ही किया जाता रहा है। फरवरी में इस विमान के लिए एलायंस एयर ने हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से समझौता किया था।

New Variants : ‘एक्सई’ को लेकर भारत अलर्ट, जाने पूरी खबर….

एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि उत्तर पूर्व के राज्यों को वायुमार्ग से जोड़ने के लिए आवागमन सुगम करने और संपर्क बढ़ाने के लिए इस विमान की उड़ान असम के डिब्रगूढ़ और अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट के बीच शुरू की जा रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button