उत्तर प्रदेश

माo श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ,राज्य मंत्री ,आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण किया

माo श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ,राज्य मंत्री, महिला कल्याण एवं बाल विकास सेवा तथा पुष्टाहार ,उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आज जनपद बांदा भ्रमण के दौरान निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केंद्र हुकुम सिंह का डेरा व अन्य आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण कियाl, निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए शीघ्र गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए| सर्किट हाउस में आयोजित विभागीय अधिकारियों की बैठक में पोषाहार वितरण तथा कुपोषित एवं कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार एवं गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ संबंधी जांच आदि के कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को समय से पोषाहार का वितरण अति कुपोषित एवं कुपोषित बच्चों तथा 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को कराए जाने के निर्देश दिए ,इस दौरान तिंदवारी,महुआ, बबेरू, बिसंडा, कमासिन, नारायणी आदि केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहायिकाओं से कार्य एवं प्रगति के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया |

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button