किशनी नगर में घूम रहे लम्पी पीड़ित गौवंश से स्वस्थ्य गौवंश को खतरा
किशनी – गौवंश को असमय निगल रहा लम्पी वायरस दिन प्रतिदिन गौवंश की असमय मौत का कारण बनता जा रहा है। हालांकि पशु चिकित्सक लगातार गौवंश को बचाने का भरकस प्रयास कर रहे हैं पर लम्पी वायरस बेकाबू होता रा रहा है। सबसे ज्यादा खतरा लम्पी वायरस से पीडित उन गौवंशों से है जो छुट्टा घूम रहीं हैं।
गुरूवार को आएसएस के नगर कार्यवाह पारस गुप्ता की अगुआई में दो दर्जन कार्यकर्ताओं ने तहसील पहुंचकर एसडीएम राम नारायण को ज्ञापन देकर मांग की कि आवारा घूम रहीं करीब एक दर्जन से ज्यादा गौवंश लम्पी वायरस से पीडित हैं। झुण्ड में रहने के कारण वायरस का असर और भी बढ सकता है। इससे निरोग गौवंश भी लम्पी से पीडित हो सकतीं हैं। उन्होंने मांग की कि नगरपंचायत में ही एक आइसोलेशन वार्ड बनाकर वहां लम्पी से पीडित गौवंश को रखकर उनका इलाज किया जाय। ताकि लम्पी वायरस को बढने से रोका जा सके। इस मौके पर आदेश गुप्ता,उमाकान्त यादव,मोहित पाण्डेय,राहुल चौहान,राजा दुबे,प्रशान्त तिवारी,बाॅबी भदौरिया सहित कई लोग मौजूद रहे।