लखनऊ पुलिस ने मंदिर से चोरी की बड़ी वारदात का किया सफल अनावरण, आरोपी रोहन सिंह गिरफ्तार !

लखनऊ -: दक्षिणी जोन के थाना पीजीआई पुलिस ने एक गंभीर चोरी के मामले को सुलझाते हुए श्री बालाजी मंदिर से चोरी की गई दान पात्र पेटिका के आरोपी को गिरफ्ताबड़ी सफलता हासिल र कर की है। आरोपित रोहन सिंह पुत्र स्व. ओम प्रकाश सिंह को वृंदावन गेट के पास नहर वाली रोड से दबोच लिया गया, जिसके कब्जे से चोरी के 1100 रुपये बरामद हुए हैं।घटना 30 जून 2025 की है जब निलमथा रोड स्थित चौधरी इंक्लेव के निकट बने बालाजी मंदिर से चोरों ने दान पात्र पेटिका चोरी कर ली थी। इस चोरी की सूचना मिलने पर मंदिर प्रबंधक श्री गणेश कुमार पाल ने थाना पीजीआई में तहरीर देकर शिकायत की थी। पुलिस ने इस गंभीर मामले में तत्परता दिखाते हुए तुरंत जांच शुरू की और आरोपियों की पहचान हेतु सीसीटीवी फुटेज, मैनुअल तथा तकनीकी साक्ष्यों का सहारा लिया।थाना पीजीआई की पुलिस टीम ने अथक मेहनत और समन्वित प्रयास के बाद आरोपी रोहन सिंह को पकड़ने में सफलता पाई। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की बात स्वीकार की और बताया कि वह नशे का आदी है तथा नशा पूरा करने के लिए मंदिर की दान पात्र पेटिका चोरी करता था।
गिरफ्तार रोकीहन सिंह उम्र लगभग 29 वर्ष है, वह भगवन्त नगर नीलमथा का निवासी है तथा मॉडलिंग का कार्य करता है। उसका अपराधिक इतिहास भी गंभीर है, जिसमें चोरी, जालसाजी, हत्या के प्रयास समेत कई मुकदमे दर्ज हैं।इस मामले में थाना पीजीआई पर मुकदमा संख्या 317/2025 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 305 एवं 317(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार आरोपी को नियमानुसार न्यायालय में पेश किया गया है।पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार सिंह, उप निरीक्षक दिनकर वर्मा, उप निरीक्षक पंकज नायक और कांस्टेबल सुमित कुमार शामिल थे, जिनकी मेहनत से इस चोरी का पर्दाफाश संभव हो पाया।लखनऊ पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे अपने आस-पास सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को तुरंत दें ताकि अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा सके।