लखनऊ

लखनऊ पुलिस ने टप्पेबाजी गिरोह का किया पर्दाफाश, तीन शातिर गिरफ्तार

लखनऊ -: लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के थाना महानगर पुलिस ने तंत्र-मंत्र के बहाने लोगों को अपने झांसे में लेकर टप्पेबाजी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया और एक बाल अपचारी को भी संरक्षण में लिया।यह गिरोह साधू के भेष में लखनऊ में रेलवे स्टेशनों पर सक्रिय था, जहां वे राह चलते लोगों को सम्मोहित करके उनकी कीमती चीजें चुरा लेते थे। गिरोह के सदस्य अक्सर पंजाब से लखनऊ आते थे और यहां पर अपनी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के बाद ट्रेन से वापस पंजाब लौट जाते थे।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कंदुनाथ (54 वर्ष), अर्जुन (20 वर्ष), और नैलूनाथ (40 वर्ष) शामिल हैं। इसके अलावा, एक बाल अपचारी भी गिरोह का सदस्य था, जिसकी उम्र लगभग 17 वर्ष है। इन आरोपियों ने अपने शिकार को तंत्र-मंत्र के जरिए सम्मोहित किया और फिर उनसे सोने की चेन, अंगूठियां, रुपये और अन्य कीमती सामान चुरा लिया। आरोपी अपनी जादू-टोने की क्रियाओं के दौरान शिकार के हाथ में रूद्राक्ष और अन्य धार्मिक वस्तुएं रख देते थे, जिससे शिकार को विश्वास हो जाता था कि उनके पास कोई विशेष शक्ति है,

लेकिन थोड़ी देर बाद वे उन्हें अकेला करके उनका सामान चुराकर भाग जाते थे।पुलिस ने इस गिरोह के खिलाफ 27 अप्रैल 2025 को वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया और घटना की 12 घंटे के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों से एक पीली धातु की चेन, 3100 रुपये नगद, रूद्राक्ष की मालाएं, चावल, कमण्डल, मोती और शिवलिंग जैसे सामान बरामद हुए हैं।पुलिस ने इस गिरोह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। थाना महानगर पुलिस की इस सफलता से शहरवासियों में सुरक्षा का अहसास हुआ है और इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button