लखनऊ पुलिस ने शादी समारोह से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार !

लखनऊ -: लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के थाना सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए शादी समारोह से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है। इसके अलावा, चोरी की घटना में प्रयुक्त एक अन्य मोटरसाइकिल को धारा 207 MV ACT के तहत सीज कर दिया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में सुनील कुमार (30 वर्ष) और हंसराज (23 वर्ष) शामिल हैं। सुनील कुमार, जो थाना निगोहां का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, को पहले ही जिलाबदर किया जा चुका था।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को 28 अप्रैल 2025 की रात धोधन खेडा चौराहे के पास गिरफ्तार किया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।मूल घटना 26 अप्रैल 2025 की रात की है, जब वादी धीरज वर्मा ने अपनी मोटरसाइकिल टी.वी.एस. अपाचे (UP32 PJ0850) को शादी समारोह में खड़ा किया था। जब वह समारोह से लौटे, तो उनकी मोटरसाइकिल चोरी हो चुकी थी। थाना सुशान्त गोल्फ सिटी में मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई और पुलिस ने जांच शुरू की। विवेचना के दौरान, पुलिस को आरोपियों के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई।
अभियुक्तों से पूछताछ में यह सामने आया कि उन्होंने यह मोटरसाइकिल शादी समारोह से चोरी की थी। दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे चोरी की मोटरसाइकिल को बेचकर अपना शौक पूरा करते थे। साथ ही, आरोपी सुनील कुमार के पास एक और मोटरसाइकिल (UP32FB0605) बरामद हुई, जिसका उपयोग वे चोरी की घटना में कर रहे थे। पुलिस ने इस वाहन को भी सीज कर दिया है।गिरफ्तार अभियुक्त सुनील कुमार का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके खिलाफ पहले भी कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिसमें हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं। उसे लखनऊ की सीमा से जिलाबदर किया जा चुका है। हंसराज के खिलाफ भी एक आबकारी अधिनियम का मामला दर्ज है।गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जा रही है, और पुलिस उनकी आपराधिक गतिविधियों को लेकर आगे की कार्रवाई करेगी।