uncategrized
लखनऊ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित गैंग लीडर फैजान अली को किया गिरफ्तार !

लखनऊ -: पुलिस कमिश्नरेट के वजीरगंज थाना क्षेत्र में गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित गैंग लीडर फैजान अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी फैजान अली के खिलाफ लूट और छिनैती जैसे गंभीर अपराधों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।वजीरगंज थाने में दर्ज मुकदमे संख्या 60/2025, धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत फैजान अली और उसके साथी मोहम्मद अनस के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। दोनों अभियुक्तों द्वारा मिलकर एक संगठित गिरोह के रूप में मोबाइल लूट और छिनैती की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था। जांच में यह भी सामने आया कि इनके द्वारा की गई घटनाओं में लूटे गए मोबाइल बरामद किए जा चुके हैं।
पुलिस के अनुसार, अभियुक्त फैजान अली न केवल कई थानों में दर्ज मामलों में वांछित था, बल्कि उसने अपने आर्थिक और भौतिक लाभ के लिए आपराधिक गतिविधियों को अपना जरिया बना रखा था। आरोपी फैजान अली की तलाश में पुलिस टीम लगातार लगी हुई थी, और इसी क्रम में उसे 10 अप्रैल 2025 को शेखावत भोजनालय, चारबाग से शाम करीब 7:25 बजे गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त फैजान अली, पुत्र इरफान अली, निवासी 107/02 बाइसी मस्जिद, मॉडल हाउस, थाना कैसरबाग, जनपद लखनऊ, की उम्र लगभग 24 वर्ष है।
उसके खिलाफ पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें हुसैनगंज, नाका हिण्डोला और वजीरगंज थानों में वर्ष 2023 में दर्ज लूट और चोरी के मुकदमे शामिल हैं।गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने सभी आवश्यक विधिक औपचारिकताओं का पालन करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस पूरी कार्रवाई को प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र मिश्र के नेतृत्व में उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार गुप्ता, हेड कांस्टेबल लक्ष्मीनिवास तिवारी, कांस्टेबल संतोष कुमार और कांस्टेबल अमित कुमार की टीम ने अंजाम दिया। पुलिस अब गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश और गैंग से जुड़ी अन्य घटनाओं की जांच में जुटी
है।