main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्यराष्ट्रीयलखनऊ

Lucknow-Ayodhya Highway : बड़ा हादसा, चार की मौत, जाने पूरी खबर

बाराबंकी। Lucknow-Ayodhya Highway : बड़ा हादसा, चार की मौत, जाने पूरी खबर… तेज रफ्तार एसयूवी चालक को नींद आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें एसयूवी सवार लखनऊ के ठाकुरगंज निवासी चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद एसयूवी को काटकर उसमें फंसे हुए शव को बाहर निकाला।

Advice : ओमप्रकाश राजभर बोले: एसी कमरे से निकले अखिलेश…. जाने पूरी खबर

उसके बाद परिजनों को सूचना देकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसा सफदरगंज थाना क्षेत्र के पल्हरी गांव के पास लखनऊ- अयोध्या हाईवे पर बुधवार की भोर करीब 6ः00 बजे हुआ।

Lucknow-Ayodhya Highway : एसयूवी काटकर बाहर निकाले गए शव

अयोध्या की ओर से आ रही एसयूवी के चालक को नींद आने से डिवाइडर फांद कर एसयूवी रांग साइड में आ गई। इसी दौरान लखनऊ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने पीछे से एसयूवी में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एसयूवी के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद जहां कंटेनर चालक फरार हो गया। वही एसयूवी सवार सभी चार लोग व चार भेड़ों की सांसे थम गई। सूचना मिलने की करीब आधा घंटे बाद सफदरगंज थाना अध्यक्ष अभिषेक तिवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

रिया, पूजा या सीमा खान : जाने Luteree Dulhan को की 15 शादियां फिर…..

भीषण हादसे के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। इस पर एएसपी दक्षिणी मनोज पांडेय, सीओ सदर नवीन सिंह मौके पर पहुंच गए। एसयूवी की नंबर प्लेट मोबाइल नंबर से एक की पहचान लखनऊ के ठाकुरगंज निवासी सबी हैदर के रूप में हुई।

Accident in Karnataka : कई लोगों की मौत, जाने पूरी खबर

इसकी सूचना पुलिस ने परिजनों को दी। उसके बाद घंटों मशक्कत कर पुलिस ने क्षतिग्रस्त एसयूवी को काटकर उसमें फंसे शव व भेड़ों को बाहर निकाला। वहीं अन्य लोगों की पुलिस पहचान करने में जुटी है। हादसे के बाद कंटेनर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button