कन्नौज

lप्रधानमंत्री के स्वच्छता कार्यक्रम से बाछित रहे कोसमा के बदहाल

मैनपुरी ( ब्यूरो रिपोर्ट):घिरोर प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर बीते दो अक्टूबर को राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के जन्मदिन के मौके पर जहां पूरा देश स्वच्छता अभियान में व्यस्त था तभी घिरोर ब्लॉक के कोसमा गांव में चार पांच साल पूर्व सरकार द्वारा बनवाए गए शौचालय स्वच्छता कार्यक्रम को मुंह चिढ़ा रहे थे.लोगों की शिकायत पर जब हमारी टीम ने दो प्रधानों वाली ग्राम पंचायत कोसमा का निरीक्षण किया तो घोर लापरवाही सामने आई.
ओ डी एफ घोषित हो चुके जनपद के गांव में लोग खुले में शौच कर स्वच्छ भारत अभियान को ठेंगा दिखा रहे है.ऐसा नही है कि इसकी खबर उच्चाधिकारियों को नही है पर वे भी मामले को दबाने में लगे है.क्यों की देश के प्रधान मंत्री के एजेंडे में स्वच्छ भारत मिशन पहले से ही प्रथम स्थान पर है.बिना देखरेख के चलते चार साल में ही सरकार द्वारा बनवाए गए इन शौचालयों की हालत बद से बदतर हो गई.किसी में सीट नही तो किसी में छत और दरवाजा ही नही मिलाकाफी शौचालय तो ऐसे मिले जिन्हे वर्षों से प्रयोग में ही नही लाया गया.लोग शौच क्रिया को खेतो पर जाने वाले रास्ते चकरोड और संपर्क मार्गों को ही शौचालय समझने लगे चारों तरफ फैली गंदगी महास्वच्छता अभियान का मुंह चिढ़ा रही है.

थाना बरनाहल पुलिस ने दो बांछित बारंटी किए गिरफ्तार

फलस्वरूप क्षेत्र में संक्रामक बीमारियां चरम सीमा पर है,फिर भी इसके जिम्मेदारों की चुप्पी नही टूट रही,वैसे भी जनपद को ओ डी एफ हुए करीब तीन वर्ष होती जा रही है पर गांव के अधिकांश लोग अभी भी खुले में शौच का प्रयोग कर रहे है.सर्वाधिक गंदगी स्टेशन रोड पर वंबा की पुलिया से रामबीर बाल्मीकि के घर तक है इसके अलावा राकेश कठेरिया के घर से तालाब तक जाने वाले चकरोड़ पर लोगो के शौच से गंदगी अटी पड़ी है.
जिसके चलते क्षेत्र में संक्रामक बीमारियां चरम पर है लोगो को वायरल ,मलेरिया ,डेंगू,डायरिया आदि बीमारियों के चलते अस्पताल अस्पताल भटकना पड़ रहा है
क्षेत्रीय निवासी शराफत पंडित,छुट्टन ,सकील,राकेश,रामबीर ,मुरसलीन ,कमलेश ,नरेश ,लाखन आदि ने जर्जर और बदहाल शौचालयों की जांच करवाने ,तथा खुले में शौच करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करवाने की मांग की है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button