अपराध

प्रेमी का गला रेत,फिर खरीदा ट्रॉली बैग, हुआ खौफनाक खुलासा !

लिव-इन पार्टनर की हत्या में पकड़ी गई प्रीति ने पुलिस पूछताछ में विस्तार से पूरा घटनाक्रम और इसकी वजह बताई। उसने कहा कि फिरोज से जब भी शादी के लिए कहती, वह टाल जाता। उसका जवाब होता, अभी जल्दी क्या है? उसे लगा कि वह उसे धोखा दे रहा है। इसलिए, उससे जोर देकर कहा कि अब फैसला करना होगा। इस पर उसका व्यवहार बदल गया। शनिवार की रात उससे कहा था कि आखिरी बार पूछ रही हूं, शादी करनी है या ना? उसने जवाब नहीं में दिया और बोला, तू पति की नहीं हुई, मेरी क्या होगी… इसी पर झगड़ा हुआ। झगड़े के दौरान ही उसके गले पर उस्तरा मार दिया। इससे उसकी मौत हो गई।

दोनों में कई बार झगड़ा हो चुका था -:

प्रेमी की गला रेत कर हत्या –  उससे पूछताछ के हवाले से पुलिस ने बताया, प्रीति ने यह तो पहले ही ठान लिया था कि फिरोज के शादी के इनकार करने पर उसकी हत्या कर देगी, लेकिन यह नहीं सोचा था कि शव कहां और कैसे ठिकाने लगा है। इसके बारे में हत्या के बाद सोचा। 

उसकी साजिश शव को ट्रॉली बैग में भरकर लंबी दूरी की ट्रेन में रख देने की थी। उसे लग रहा था कि शव दूर पहुंच जाएगा तो शिनाख्त नहीं हो पाएगी। वह बैग खरीदने के लिए फ्लैट पर ताला लगाकर गई थी। आसपास 29 फ्लैट हैं, लेकिन पुलिस के आने तक किसी को इतनी बड़ी वारदात का पता नहीं चला। लोगों का कहना था कि दोनों में कई बार झगड़ा हो चुका था, इसलिए ध्यान नहीं देते थे। दोनों में बाद में सुलह हो जाती थी।

गर्दन कटने के बाद भागा था फिरोज – प्रीति ने जब फिरोज की गर्दन रेत दी तो वह जान बचाने के लिए भागा लेकिन प्रीति ने उसे बाहर नहीं निकलने दिया। इस दौरान उसका खून फर्श पर गिरता रहा। वह रसोई में गया। यहां काफी खून गिरा। प्रीति ने बाकी जगह का खून तो साफ कर दिया, लेकिन रसोई में सफाई नहीं कर पाई। उसने कहा कि हत्या के बाद उसे पछतावा हुआ।

उस्तरे से कई वार किए – प्रीति ने फिरोज की गर्दन पर ही नहीं, कई जगह वार किए। इसके निशान शव पर मिले हैं। सबसे पहले उसने गर्दन पर ही वार किया। वह जब भागने लगा तो और वार किए। पुलिस को शक है कि पहला वार उसने फिरोज के सोते समय किया होगा। हालांकि, प्रीति ने यही कहा है कि पहला बार झगड़े के दौरान किया।

प्रीति ने लिया था किराए पर फ्लैट – जिस फ्लैट में वारदात हुई, उसे प्रीति ने किराए पर लिया था। वह तब कंपनी में नौकरी करती थी और दीपक को छोड़ने के बाद अकेली रहती थी। फिरोज के साथ आने पर किराया वह देने लगा। प्रीति का दीपक से तलाक नहीं  थ। बगैर तलाक के ही फिरोज से शादी करना चाहती थी। एसपी सिटी सेकेंड ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि प्रीति ने अपना गुनाह कुबूल किया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button