Punjab:बठिंडा जिले के एक गांव में 19 वर्षीय युवती ने अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। इसका कारण युवती के प्रेमी ने शादी करने से इन्कार कर दिया था। थाना सदर रामपुरा पुलिस ने मृतक युवती के पिता की शिकायत पर मानसा निवासी एक युवक पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
गुरुद्वारा साहिब में ग्रंथी को रखने को लेकर दो पक्षों में विवाद
फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी होनी बाकी है। पुलिस को शिकायत देकर मृतक युवती के पिता ने बताया कि उसकी 19 वर्षीय बेटी की आरोपी युवक सीपा सिंह निवासी गांव बुर्ज हरी जिला मानसा के साथ दोस्ती थी और दोनों में सहमति संबंध थे।