फतेहपुर में जय माल के समय पहुंचे प्रेमी ने काटा हंगामा, भरी महफिल में घंटे चला बवाल
विचार सूचक
रिपोर्ट राजू गोस्वामी,फतेहपुर:प्रेमिका की शादी में पहुंचे प्रेमी ने गेस्ट हाउस में ही हंगामा कर दिया l मामला औग थाना क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस का है प्रेमी के उत्पादन करने पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है l
फतेहपुर में प्रेमिका की शादी में पहुंचे प्रेमी ने काटा हंगामा
फतेहपुर मे प्रेमिका की शादी में पहुंचे प्रेमी ने नशे की हालत में खूब उत्पाद मचाया,
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात कस्बे के एक गेस्ट हाउस में जय माल के दौरान पड़ोसी गांव का युवक शादी में पहुंचा और दुल्हन का प्रेमी बताते हुए हंगामा शुरू कर दिया, बताया जा रहा है कि इतने में दूल्हे और दुल्हन पक्ष के युवक की धुनाई शुरू कर दी और पुलिस को फोन करके बुला लिया, मौके पर पहुंची पुलिस युवक को अपने साथ ले गई l
फतेहपुर के आऊं थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती की मंगलवार को शादी थी कस्बे के एक गेस्ट हाउस में शादी की सारी रस में होनी थी l
जानकारी के मुताबिक कानपुर से बारात देर शाम गेस्ट हाउस पहुंच चुकी थी और अगवानी के बाद दूल्हा दुल्हन का जयमल होना था l बताया जा रहा है तभी नशे की हालत में पड़ोसी गांव का एक युवक अपने को दुल्हन का प्रेमी बताते हुए हंगामा करने लगा, कुछ लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन जब वह नहीं माना तो दोनों पक्षों ने युवक की जमकर धुनाई कर दी,लड़की पक्ष के लोगों ने पुलिस बुलाकर उनके हवाले कर दिया l
प्रेमी चिल्लाता रहा इसने मुझे धोखा दिया है, मचा जमकर बवाल
औग कस्बे के एक गेस्ट हाउस पहुंचे युवक ने जय माल के समय दुल्हन पर आरोप लगाते हुए कहा कि इसने मुझे धोखा दिया है नशे की धुन में उसने चिल्लाते हुए कहा कि यह भी मुझसे प्यार करती है और इसने मुझसे शादी का वादा किया था लेकिन अब यह किसी और से शादी कर रही है l
बताया जा रहा है कि दुल्हन पक्ष के लोग युवक को खींचकर दूसरी ओर ले गए और उसको बार-बार समझाते रहे लेकिन नशा उसे पर इस कदर हावी था कि वह कुछ समझना ही नहीं चाहता था जानकारी के मुताबिक युवक फिर से स्टेज के पास पहुंचकर हंगामा करने लगा इतने में दोनों पक्ष के लोगों ने उसकी जमकर मारा और पुलिस को बुलाकर सुपुर्द कर दिया l