Loudspeaker : मंदिरों में पांच बार लाउडस्पीकर से सुनाई जाएगी हनुमान चालीसा, जाने पूरी खबर

उन्नाव। Loudspeaker : मंदिरों में पांच बार लाउडस्पीकर से सुनाई जाएगी हनुमान चालीसा, जाने पूरी खबर महाराष्ट्र में चल रहे अजान बनाम हनुमान चालीसा विवाद की आंच देश के अलग अलग हिस्सों में भी पहुंच रही है। हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी ने बताया कि अब उन्नाव के कई मंदिरों में दिन में पांच बार लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा सुनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को आवास विकास स्थित मंदिर में लाउडस्पीकर बंधवा कर इसकी शुरुआत की है।
Loudspeaker : उन्होंने कहा धार्मिक स्वतंत्रता एकतरफा नही होनी चाहिए
उन्होंने कहा धार्मिक स्वतंत्रता एकतरफा नही होनी चाहिए। उन्होंने सवाल किया गैर मुस्लिम बहुसंख्यक समाज आखिर क्यों मस्जिदों से अजान सुने। जिसमें अल्लाह को ही सिर्फ पूज्य बताया जाता है। ये कहीं न कहीं हिंदुओं की धार्मिक स्वतंत्रता का हनन है। साथ ही लाउडस्पीकर कोई इस्लाम का हिस्सा नहीं ये तो कुछ दशक पहले का अविष्कार है। लेकिन कोर्ट के आदेश के बावजूद मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं उतरे हैं। प्रशासन कोर्ट के आदेश को लागू नहीं करवा पा रहा है। इसलिए हिंदू जागरण मंच भी मंदिरों में पांच बार लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा सुनवाएगा।
अफरातफरी : ब्लाक में अनुपस्थित मिले चार वीडीओ, DM ने रोका……
ये जनपद के हर मंदिर तक हिंदू समाज द्वारा शुरू किया जाएगा। हिंदू जागरण मंच अध्यक्ष अजय त्रिवेदी, नगर अध्यक्ष विकास सिंह सेंगर, युवा प्रभारी मनीष अवस्थी, शिव सेवक त्रिपाठी, अखिल मिश्रा, आशीष दीक्षित, शिवम आजाद, रजत द्विवेदी, अजय सिंह, शशांक अवस्थी, अमित तिवारी, दिलीप तिवारी, रामू पांडेय, शुभ वर्मा, राहुल द्विवेदी, सतीश द्विवेदी आचार्य सहित आधा सैकड़ा लोगों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।