main slideअपराधप्रमुख ख़बरेंराजनीति
Loudspeaker के अनाधिकृत प्रयोग पर होगी सख्त कार्रवाई : पाटिल

नागपुर। महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने कहा कि किसी भी पूजा स्थल या आयोजनों में अनधिकृत लाउडस्पीकर(Loudspeaker) का उपयोग करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। श्री पाटिल ने पत्रकारों से कहा कि किसी भी पूजा स्थल या कार्यक्रम में लाउडस्पीकर(Loudspeaker) के अनधिकृत इस्तेमाल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Social Media : डीजीपी बोले- सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी…..
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मस्जिदों में प्रचलित लाउडस्पीकर विवाद पर धार्मिक संगठनों के साथ बातचीत करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और मुंबई पुलिस आयुक्त (सीपी) मिलकर लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर दिशा-निर्देश तैयार करेंगे, जिसका पालन सभी पूजा स्थलों को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संबंधित दिशा-निर्देश एक से दो दिनों में जारी कर दिया जाएगा।