राज्यराष्ट्रीय

पुलिस की वर्दी पहनकर घरों में घुसकर लूटपाट

जयपुर । जयपुर (infiltration robbery) में पुलिस की वर्दी पहनकर घरों में घुसकर लूटपाट करने वाली गैंग का शुक्रवार सुबह पुलिस ने खुलासा (infiltration robbery) किया है। भांकरोटा थाना पुलिस ने गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बैच लगी पुलिस वर्दी और दो बाइक जब्त की है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस चारों बदमाशों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है। आप लोग गलत काम करते हो।

पूरे घर की तलाशी लेनी होगी। थोड़ी देर मे हम हमारे बड़े अफसरों को सूचना देंगे तो पुलिस आएगी। पुलिस रेड का भय दिखाकर रुपए की मांग करते। रुपए दे दिए तो बड़े अफसर से शिकायत नहीं करेंगे। नहीं तो सारी सम्पति की जांच होगी। रुपए और कीमती सामान जब्त करना पड़ेगा। अगर फोन कर दिया तो उलटा पड़ जाएगा। गुरुवार शाम को चारों पुलिस वर्दी में सिरसी रोड स्थित चाय की दुकान पर गए।

चाय दुकान करने वाले पुलिस मित्र कमलेश चौधरी ने राजस्थान पुलिस की वर्दी देखकर उनकी पोस्टिंग के बारे में पूछा। उन्होंने खुद को CID पुलिस में होना बताया। पुलिस गिरफ्त में चारो आरोपी। जो मध्यप्रदेश के रतलाम और उज्जैन के रहने वाले हैं। जयपुर में झुग्गी-झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। गलियों में घूमकर गैस चूल्हे की मरम्मत और कुर्सी कंबल बनाने का काम करते हैं।

DCP (वेस्ट) वंदिता राणा ने बताया कि पुलिस वर्दी पहनकर लूटपाट करने वाली गैंग के बदमाश भूरानाथ (30) पुत्र कालूनाथ, अर्जुन नाथ (24) पुत्र शंकर नाथ व हेमंत नाथ (25) पुत्र भंवर नाथ निवासी आलोट रतलाम मध्य प्रदेश और दीपक नाथ (18) पुत्र मिट्ठू नाथ निवासी भैरूगढ उज्जैन मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से पुलिस वर्दी और दो बाइक जब्त की गई। पूछताछ में आरोपियों ने मानसरोवर, प्रताप नगर और खोह नागोरियान में वारदात का प्रयास करना स्वीकार किया है। शहर के कई इलाकों में लोगों को डरा-धमकाकर रुपए वसूलने का पता चला है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button