main slideउत्तराखंड

ऐस डी आर ऐफ की टीम द्वारा मृतकों की तलाश

 प्रदीप चौधरी

चमोली रविवार को तपोवन से आगे मलारी की तरफ शलधार के पास समय दोपहर लगभग 12.30 बजे मोटरसाइकिल Hunk UK07W9929 रोड के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे मोटरसाइकिल चालक पंकज बहादुर पुत्र स्वर्गीय नर बहादुर निवासी नेपाल हाल निवासी सुराई थोटा उम्र 19 वर्ष तथा उनकी माता श्रीमती मधु देवी पत्नी स्वर्गीय श्री नर बहादुर निवासी उपरोक्त उम्र 45 वर्ष रोड से अनियंत्रित होकर लगभग डेढ़ सौ मीटर नीचे खाई में गिर गए। सूचना पर जोशीमठ पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची तथा मौके पर सर्च अभियान चलाया लेकिन लापता व्यक्तियों का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है। खाई के नीचे धौली गंगा है। एसडीआरएफ धौली गंगा में उपरोक्त लोगों के बह जाने की शंका को मद्देनजर रखते हुए गए उक्त स्थल पर नदी किनारे लापता व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button