बीजेपी सांसद के बर्ताव से लोकसभा स्पीकर नाराज (बीजेपी सांसद)

नई दिल्ली : लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली के खिलाफ भाजपा सांसद (बीजेपी सांसद) रमेश बिधूड़ी द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने भाजपा सदस्य रमेश बिधूड़ी को इस तरह का व्यवहार दोबारा दोहराए जाने पर “सख्त कार्रवाई” की चेतावनी दी है. बिधूड़ी के इस व्यवहार पर सदन के उपनेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी खेद जताया था.
वहीं, सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा संसद में चर्चा के दौरान दिए गए विवादित वक्तव्य को लोकसभा प्रोसिडिंग के रिकॉर्ड से हटा दिया गया है. बीएसपी सांसद दानिश अली ने यह अनुरोध किया था.
कांग्रेस ने बिधूड़ी द्वारा की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को बिधूड़ी के निलंबन की मांग की. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने संवाददाताओं से कहा कि बिधूड़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने जो कहा वो संसद का अपमान है. उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. केवल राजनाथ सिंह की माफी काफी नहीं है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस प्रकरण पर कहा कि राजनाथ सिंह ने कहा मैं रमेश बिधूड़ी की पूरी बातों को सुन नहीं पाया. लेकिन विपक्ष की बेंच पर बैठे सदस्यों ने बताया कि इससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं. रिकॉर्ड में दिखवा लें अगर कोई ऐसी बात है, तो उसे रिकॉर्ड से निकलवा दें. यदि उन्होंने कोई ऐसी बात कही है, जिससे उनकी फीलिंग हर्ट हुई है तो मैं उसके लिए खेद प्रकट करता हूं.