कौशलपुरी कॉलोनी फेज-2 का पार्क उपेक्षा का शिकार -स्थानीय निवासियों ने नगर निगम व विकास प्राधिकरण से लगाई गुहार !

अयोध्या -: कौशलपुरी कॉलोनी फेज-2 के निवासी लंबे समय से अपने क्षेत्र के पार्क की खस्ता हालत से परेशान हैं। यह पार्क, जो मकान नंबर एम.आई.जी. 17 से एम.आई.जी. 26 के बीच स्थित है, अब पूरी तरह से उपेक्षा का शिकार हो चुका है। यहां सफाई की उचित व्यवस्था न होने के कारण पार्क में गंदगी और बदबू का माहौल बना हुआ है, जिससे आसपास के क्षेत्र के निवासियों को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पार्क की बाउंड्रीवाल टूटी हुई है, जिसके कारण यहां जानवरों का आवागमन भी लगातार बना रहता है। यह स्थिति बच्चों और बुजुर्गों के लिए असुरक्षित हो गई है। इसके अलावा, पार्क में सौंदर्यीकरण या अन्य कोई विकास कार्य भी नहीं किया गया है। हालांकि, कॉलोनीवासियों ने इस मुद्दे को 13 मार्च 2023 को विधायक राम चन्द्र के सामने रखा था, जिसके बाद नगर निगम ने कुछ मिट्टी डलवाई थी, लेकिन यह कार्य अधूरा ही रह गया। बरसात या अन्य कारणों से इसे पूरा नहीं किया जा सका।
पिछले कुछ महीनों में कॉलोनी के अन्य पार्कों में सोलर लाइट्स लगाए गए हैं, लेकिन इस पार्क में अब तक कोई सुविधा नहीं दी गई। इसके परिणामस्वरूप, लोग इस पार्क में कूड़ा फेंकने लगे हैं, जिससे यहां की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। स्थानीय निवासियों ने 25 फरवरी 2025 को नगर आयुक्त को इस समस्या से अवगत कराया था |
लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। कॉलोनीवासियों ने महापौर गिरीश त्रिपाठी से अनुरोध किया है कि पार्क की बाउंड्रीवाल की मरम्मत कराई जाए, पार्क के मैदान को समतल और ऊंचा किया जाए, तथा वहां की सफाई और सौंदर्यीकरण का कार्य शीघ्र शुरू किया जाए।स्थानीय लोग अब प्रशासन से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे, ताकि बच्चों और नागरिकों को एक सुरक्षित, साफ-सुथरा और सुंदर पार्क मिल सके।