पीएम की रेस में आगे निकली लिज ट्रस पुराने बयानों ( old statements)से घिरीं

नई दिल्ली. कई सर्वेक्षणों में ब्रिटेन की पीएम रेस में आगे चल रही लिज ट्रस एक नई मुसीबत में फंस गई हैं. उनका एक पुराना ऑडियो ( old statements)उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है. इस ऑडियो में उन्होंने ब्रिटेन के कामगारों को बुरा भला कहा है. ऑडियो में लिज ट्रस ने यह कहते हुए सुनाई दे रही हैं कि लंदन से बाहर के ब्रिटिश कामगारों के पास कौशल और दक्षता का अभाव है. विदेशी प्रतिद्वंद्वी के मुकाबले वे बहुत कम करते हैं और उन्हें घुसखोरी की जरूरत है. लिज ट्रस के इस बयान पर बवाल मच गया है. उनकी पार्टी के कई सांसदों ने ट्रस के इस बयान की आलोचना की है और कहा है कि उनकी विचारधारा क्या है, यह पता ही नहीं चलता.
गौरतलब है कि ब्रिटिश पीएम की रेस में पहले भारतीय मूल के ऋषि सुनक सबसे आगे थे लेकिन बाद पार्टी के सदस्यों के बीच जनमत संग्रह से पहले कई सर्वेक्षणों में लिज ट्रस को आगे बताया जा रहा है. लिज ट्रस जिस ऑडियो को लेकर विवादों में फंसी है, वह ऑडियो 2019 का है और उस वक्त वह ब्रिटेन में वित्त विभाग की प्रमुख सचिव थीं. ऑडियो में लिज ट्रस ने यह भी कहा है कि लंदन के बाद देश के बाकी हिस्से के कामगार काम करने में बहुत पीछे हैं और उनकी कार्य संस्कृति भी अलग है. उन्हें अक्सर घुसखोरी की जरूरत होती है.
लिज ट्रस ने कहा कि लंदन और देश के बाकी हिस्सों में कामगारों के बीच यह अंतर उनकी मानसिकता और उनके दृष्टिकोण को दर्शाता है. वे यह कहते हुए भी सुनी जा रही है कि ब्रिटेन के कामगार अपनी इस कार्यसंस्कृति को बदलने के लिए तैयार ही नहीं है.
गौरतलब है कि उनका यह नया ऑडियो उस वक्त आया है जब वह ब्रिटेन के कामगारों पर लिखे एक किताब के कारण पहले से ही विवादों में फंसी हैं. दरअसल, ब्रिटानिया अनचैन्ड नाम की एक किताब में ब्रिटेन के कामगारों को दुनिया का सबसे आलसी कामगार बताया गया है. हालांकि लिज ट्रस ने दावा किया है कि इस किताब को कई लेखकों ने लिखी है लेकिन जिस अध्याय में यह बात लिखी गई है, वह किसी और लेखक ने लिखी है. हालांकि कई सांसदों ने आरोप लगाया है कि लिज ट्रस उस किताब के जरिए इस बात पर सहमति रखती थी.