main slideअंतराष्ट्रीय

ब्रिटेन की 56वीं प्रधानमंत्री बन गई लिज ट्रस

लंदन । लिज ट्रस (liz truss) ब्रिटेन की 56वीं प्रधानमंत्री बन गई हैं। मंगलवार को स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कासल में क्वीन एलिजाबेथ (liz truss) ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। भाषण के बाद लिज कैबिनेट का ऐलान करेंगी। क्वीन मंत्रियों को जूम कॉल पर शपथ दिलाएंगी। उनके हेड ऑफ द डिपार्टमेंट मंत्रियों को ‘सील या मुहर’ सौंपने की रस्म पूरी करेंगे। आमतौर पर यह कार्यक्रम लंदन के बकिंघम पैलेस में होता है, लेकिन क्वीन इस वक्त स्कॉटलैंड में हैं। 96 साल की क्वीन खराब सेहत के चलते यात्रा नहीं कर पा रही हैं।

इसलिए नए PM की शपथ स्कॉटलैंड में हुई। टॉप 4 पोजिशन पर सभी अश्वेत सांसदों के नाम बताए गए हैं। जॉनसन सरकार में सुनक वित्त मंत्री थे। कोविड के दौर में ब्रिटेन को मुश्किल से उबारने के लिए उनकी दुनिया में तारीफ हुई थी। इस मामले में खास बात यह है कि लिज ने उन्हीं क्वीन एलिजाबेथ के सामने शपथ ग्रहण की, जिनका वो 1994 में खुला विरोध कर चुकी हैं। यह भी रोचक है कि राजशाही का विरोध करने वाली पहली महिला प्रधानमंत्री को क्वीन ने ही PM की सील या मुहर भी सौंपी।

पहले जॉनसन और पत्नी कैरी क्वीन के पास पहुंचे। इस्तीफा दिया और प्रधानमंत्री बनाने के लिए महारानी का शुक्रिया अदा किया। इसके करीब 38 मिनट बाद लिज पहुंचीं। अपॉइंटमेंट लेटर लिया और क्वीन को थैंक्स कहते हुए हाथ मिलाया। जॉनसन के इस्तीफे और लिज की नियुक्ति के बीच जो समय रहा, उस दौरान ब्रिटेन का कोई प्रधानमंत्री नहीं था। स्कॉटलैंड में क्वीन से मुलाकात के लिए लिज और जॉनसन अलग-अलग एयरक्राफ्ट से पहुंचे। जॉनसन को इस्तीफा सौंपना था और लिज को अपॉइंटमेंट लेटर मिलना था। आने-जाने का सफर करीब 13 किलोमीटर का है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button