उत्तर प्रदेश

14 को बन्द रहेगी शराब की दुकानें !

जौनपुर -: जिला आबकारी अधिकारी विष्णु प्रताप सिंह ने समस्त थोक एवं फुटकर बिक्री अनुज्ञापी, देशी शराब, कम्पोजिट शॉप, भॉग, ताड़ी एवं   माडल शॉप, के दुकानदारों को अवगत कराया है कि 14 अप्रैल (डा0 भीमराव अम्बेडकर जयन्ती) के अवसर पर समस्त आबकारी अनुज्ञापनों को बन्द रखा जाए।  उक्त अनुपालन में समस्त अनुज्ञापियों को निर्देशित किया जाता है कि 14 अप्रैल को अवसर पर समस्त देशी शराब, कम्पोजिट शॉप, भॉग, ताड़ी की दुकानों को बन्द रखना सुनिश्चित करें।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button