हैदराबाद के आगे ढेर दिल्ली के शेर
दिल्ली: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुए आईपीएल 2024 के रोमांचक 35वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 67 रन से हरा दिया. इसके साथ ही हैदराबाद की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. हैदराबाद की सीजन में यह 5वीं जीत है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और शाहबाज अहमद की शानदार अर्धशतकीय पारियों के दम पर 266 रन का बड़ा टोटल खड़ा दिया. जवाब में दिल्ली के बल्लेबाजों ने कोशिश जरूर की, लेकिन पूरी टीम 199 रन पर 5 गेंदें शेष रहते सिमट गई. हैदराबाद की 7 मैचों में यह 5वीं जीत है जबकि दिल्ली को 8 मैचों में 5वीं हार का सामना करना पड़ा है.
हेड-अभिषेक ने दिखाया विकराल रूप
हैदराबाद के ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा ने ओपन करते हुए दिल्ली के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ानी शुरू कर दी. दोनों बल्लेबाजों ने पहली ही गेंद से चौके-छक्के बरसाने शुरू कर दिए. आलम यह था कि हैदराबाद ने बिना विकेट गंवाए शुरुआती 5 ओवरों में 100 रन से ऊपर का स्कोर बना दिया था. हालांकि, कुलदीप यादव ने लगाम कसते हुए एक-एक करके दोनों को पवेलियन लौटाया. हेड 32 गेंदों में 89 रन बनाकर आउट हुए. उनकी इस पारी में 11 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. वहीं, अभिषेक ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 12 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से 46 रन ठोक दिए. अंत में बल्लेबाजी करने आए शाहबाज अहमद ने आखिर तक बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया और 29 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 59 रन बनाकर नाबाद रहे. नीतीश 37 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बने.
जेक फ्रेजर की ने खेली आतिशी पारी
टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के 25 रन पर दो बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए 22 साल के के जेक फ्रेजर मैकगर्क ने आते ही विस्फोट कर दिया. उन्होंने मैदान के चारों तरफ चौके छक्के जड़ने शुरू कर दिए. इस युवा बल्लेबाज ने वॉशिंगटन सुंदर के एक ओवर में दो लगातार चौके-छक्के जड़ते हुए 30 रन ठोक दिए. इस ओवर में उनके बल्ले से 3 छक्के और इतने ही चौके देखने को मिले. हालांकि, उनकी आतिशी पारी 65 रन पर खत्म हुई. मैकगर्क ने इस मैच में सिर्फ 18 गेंदों का सामना करते हुए 65 रन बनाए. बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में वह आउट हुए. उनकी इस पारी में 5 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. इनके अलावा ऋषभ पंत 44 रन बनाकर आउट हुए, जबकि अभिषेक पोरेल ने 22 गेंदों में 42 रन की पारी खेली.
19वें ओवर में नटराजन का कमाल
हैदराबाद के पेसर टी नटराजन ने दूसरी पारी के 19वें ओवर में कमाल की गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए. उन्होंने सबसे पहले अक्षर पटेल को आउट किया, जिन्होंने सिर्फ 6 रन बनाए. दूसरा विकेट एनरिक नॉर्खिया के रूप में मिला, जो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे. ओवर का तीसरा शिकार कुलदीप यादव बने, जिनका भी खाता नहीं खुला. नटराजन इस मैच में हैदराबाद के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 ओवर के अपने स्पेल में मात्र 19 रन खर्च कर 4 विकेट चटकाए. मयंक मारकंडे और नितीश रेड्डी को 2-2 विकेट मिले. वॉशिंगटन सुंदर और भुवनेश्वर कुमार को 1-1 विकेट मिला.
कुलदीप चमके, लेकिन बाकी गेंदबाज फ्लॉप
दिल्ली कैपिटल्स के लिए एकमात्र कुलदीप यादव ही सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 55 रन देकर 4 बल्लेबाजों को आउट किया, जिसमें ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों के विकेट भी शामिल रहे. मुकेश कुमार और अक्षर पटेल को 1-1 सफलता मिली. अक्षर 4 ओवर में 29 रन देकर किफायती रहे, लेकिन मुकेश ने 4 ओवर में 57 रन लुटाए. खलील अहमद ने 3 ओवर में 51 रन लुटाए. वहीं, ललित यादव के 2 ओवरों में 41 रन बने. इन दोनों गेंदबाजों को बिना विकेट के संतोष करना पड़ा. एनरिख नॉर्खिया ने 3 ओवर में 31 रन दिए और कोई विकेट नहीं मिला.