main slideअपराधउत्तर प्रदेश

करंट लगने से लाइनमैन की मौत गुस्साए परिजनों ने फीडर पर लगाया जाम !

मैनपुरी –  थाना कोतवाली क्षेत्र के एक लाइनमैन की लाइन लगाते वक्त मौत हो गई । गुस्साए परिजनों ने ज्योति तिराहा फीडर पर जाम लगा दिया। परिजनों का आरोप था। के एस एस ओ की गलती से मौत हुई है।
आपको बताते चलें की कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला देवपुरा निवासी धर्म सिंह थाना क्षेत्र के ज्योति रोड फीडर पर 5 साल से लाइनमैन के पद पर था। आज सुबह लगभग 12:00 बजे मृतक शट डाउन लेकर गांव पराहार चक्की की लाइन ठीक करने गया था ।उसी समय धर्म सिंह लाइन ठीक करते समय करंट लगा जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

परिजनों का आरोप

  •  एसएसओ ज्योति रोड फीडर पर लाइन लगाने से हादसा हुआ है।
  • परिजनों की मांग है ।कि मृतक की पत्नी को पेंशन और और तत्काल मुआवजा दिया जाए। वही एक्सियन ने मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। तब जाकर परिजनों ने मृतक की बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस जाने दिया।
  • मृतक पोस्टमार्टम हाउस पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
  • मैनपुरी सीओ संतोष कुमार ने बताया की देवपुरा निवासी धर्म सिंह जो की संविदा पर लाइनमैन के पद पर ज्योति रोड स्थित फीडर पर नौकरी करता था ।आज सुबह पराहार गांव में लाइन लगाते समय करंट से उसकी मौत हो गई ।
  • परिजनों ने रोड पर जाम लगा दिया। जो अभी मैं लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास कर रहा हूं ।एसडीओ मैनपुरी भी मौके पर आ गए हैं। और तत्काल जाम खुलवाया। जाएगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button