पटनाबडी खबरेंबिहारराज्य

पटना समेत 19 जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना

पटना । बिहार (thunderstorm) में इन दिनों मानसून एक्टिव है। आज मौसम विभाग ने बिहार के 19 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया। इन जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना (thunderstorm) जताई गई है। जबकि न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का उम्मीद है। अगले 3 दिनों तक पुरवा हवा तथा उसके बाद पछिया हवा चलने की संभावना है ।

साथ ही मौसम विभाग ने इन जिलों में आकाशीय बिजली की भी आशंका जताई है। इस अवधि में अगले 4 दिनों तक रुक-रुक कर बारिश की संभावना बनी हुई है। इस दौरान आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। आने वाले 3 से 4 दिनों तक मानसून सक्रिय रहेगा। इस दौरान हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटा रहने की उम्मीद है।

तापमान में भी गिरावट देखी जाएगी। वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि बिहार में इन दिनों मानसून पूरी तरह से एक्टिव रहेगा। 18 सितंबर तक मौसम का मिजाज इसी तरह रहेगा । इन दिनों अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है ।

आपको बता दें कि समस्तीपुर के राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने 14 सितंबर से लेकर 18 सितंबर तक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। इन जिलों में वज्रपात की आंशका है। मौसम विभाग ने लोगों से घर से बेवजह बाहर ना निकलने की अपील की है। साथ ही साथ हवा के भी 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की उम्मीद है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button